पटना:चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी लॉन्च कर दी है. जन सुराज पार्टी का नाम दिया है और पहले कार्यकारी अध्यक्ष दलित वर्ग से आने वाले मनोज भारती को बनाया है. मनोज भारती आईआईटीयन हैं और आईएफएस भी रहे है. इसको लेकर श्याम रजक ने चुटकी ली है.
पीके के दलित कार्ड पर क्या बोले श्याम रजक: प्रशांत किशोर की ओर से दलित कार्ड खेले जाने पर सियासत भी शुरू हो गई है. आरजेडी से अभी हाल ही में जदयू में फिर से वापसी करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की दलितों के बड़े नेता के तौर पर पहचान होती है. श्याम रजक का कहना है कि प्रशांत किशोर ने कोई झोपड़पट्टी में रहने वाले दलित को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया है.
"अध्यक्ष तो खुद रहेंगे. अब मनोज भारती दलित नहीं है. यह जरूर है कि दलित समाज से आते हैं पढ़े लिखे हैं."-श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू
शराबबंदी हटाने के बयान पर श्याम रजक का हमला: प्रशांत किशोर की ओर से 1 घंटे में शराबबंदी हटाने की बात कहे जाने पर भी श्याम रजक ने निशाना साधते हुए कहा कि गांधी जी की तस्वीर हाथ में लेकर घूम रहे हैं और गांधी जी के विचारों की ही हत्या करने की बात कर रहे हैं. ऐसी बात वही लोग कर सकते हैं. प्रशांत किशोर 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं इस पर श्याम रजक ने कहा कि 700 सीटों पर चुनाव लड़ लें. बिहार की जनता सब जान रही है. कितने लोग आए कितने लोग गए, नीतीश कुमार जहां खड़े हैं वही हैं.