नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा में सेक्टर-36 केसी ब्लॉक में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से चार मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में किसी ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं दी है. सेक्टर-39 पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले चारों मजदूर संजीत सिंह, मोहम्मद सिराज, सुव्रत हल्दर और अभिनंदन छत के लिए शटरिंग लगा रहे थे. देर शाम अचानक शटरिंग भरभराकर गिर गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने घायलों को निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से एक घायल को गंभीर हालत में दिल्ली रैफर कर किया गया है.
मकान की शटरिंग गिरने से हादसा:थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि सी-105 स्थित मकान में निर्माण कार्य चल रहा है. इसे रजत नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन पहले खरीदा था, और उसका फिर से निर्माण करवा रहा था. निर्माण कार्य के लिए चार मजदूरों पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी 55 वर्षीय सनजीत सिंह, बिहार निवासी 29 वर्षीय सिराज और सुवरत हलदार और अभिनंदन को बुलाया गया था. चारों जब काम कर रहे थे तभी देर शाम मकान की शटरिंग गिर गई. हादसे में चारों घायल हो गए. मजदूरों की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पीआरवी और सेक्टर-39 पुलिस को दी.