छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुक्र का कर्क राशि में गोचर, इनके लिए खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे - Shukra Gochar 2024 - SHUKRA GOCHAR 2024

Shukra Gochar 2024 शुक्र को सुख और समृद्धि का कारक ग्रह माना जाता है. अगले कुछ दिनों में शुक्र का कर्क राशि में गोचर होने वाला है. कुछ राशि वालों को इसका लाभ मिलेगा तो कुछ राशि वालों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. उसके नेगेटिव इफेक्ट से बचने के लिए कुछ उपाय भी करने होंगे. आइये ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से जानते हैं कि शुक्र के कर्क राशि में प्रवेश होने पर इसका विभिन्न राशियों पर कैसा असर रहेगा. Venus transit in Cancer

SHUKRA GOCHAR 2024
शुक्र गोचर 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 5, 2024, 4:10 AM IST

Updated : Jul 5, 2024, 6:13 AM IST

रायपुर :ज्योतिष शास्त्र में शुक्र और गुरु दोनों ग्रह सुख के कारक ग्रह माने गए हैं. कुंडली में शुक्र मजबूत होने पर जातक को सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. जातक अपने जीवन में हमेशा शीर्ष पर रहता है. वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं. राशि चक्र की अंतिम राशि मीन में शुक्र उच्च के होते हैं. इसलिए मीन राशि के जातकों को जीवन में कभी सुखों का अभाव नहीं रहता. इस साल 7 जुलाई को शुक्र ग्रह सुबह 4:15 बजे कर्क राशि में गोचर करेंगे.

शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन का असर (ETV Bharat)

शुक्र ग्रह का कर्क राशि में गोचर होने पर सभी राशियों पर दिखेगा प्रभाव :

मेष राशि : मेष राशि वाले जातकों के लिए संपत्ति, भूमि, वाहन, मकान के योग बन सकते हैं. इससे तनाव भी हो सकता है. कुछ लोगों के शादी की चर्चा हो सकती हैं.

वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले जातकों के लोगों के लिए शुक्र का कर्क राशि में गोचर परेशानी भरा हो सकता है. जातकों को एलर्जी, परिवार को लेकर, लोन और ईएमआई को लेकर परेशानी हो सकती है.

मिथुन राशि : इस राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का कर्क राशि में गोचर फायदेमंद रहने वाला है. इन्हें ऐश्वर्य की प्राप्ति भी होगी. संपत्ति भोग और सभी प्रकार की आसक्ति से मुक्ति के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र राशि परिवर्तन काफी फलदाई हो सकता है.

कर्क राशि : शुक्र ग्रह के कर्क राशि में प्रवेश से इस राशि वाले जातकों के लिए रोज होने वाली कमाई में काफी बाधा आएंगे. कोई लाभ नहीं होगा. इसके चलते नुकसान हो सकता हैं. मकान या फैक्ट्री में कमाई से ज्यादा खर्च हो सकता है. कुल मिलाकर पैसे की तकलीफ हो सकती है.

सिंह राशि : सिंह राशि वाले जातकों के लिए बहुत ज्यादा अच्छी स्थिति होने के साथ ही लाभ की स्थिति हो सकती. बॉस के साथ परिस्थितियां पैनिक हो सकती है.

कन्या राशि : कन्या राशि वाले जातकों के लिए थोड़ी सी संभावना बनती है की चीजें बेहतर हो जाएंगे. कुल मिलाकर कन्या राशि वालों को शुक्र 11वें स्थान पर होने से बहुत अच्छा फल देंगे.

तुला राशि : तुला राशि वाले जातकों के लिए काम में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आ सकती है. मां महामाया के दर्शन करें तो फायदा मिलेगा.

वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए बहुत सारे अवसर मिलेंगे, लेकिन इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. इसके लिए दुर्गा की शरण में जाकर मां महामाया की सेवा करने से फायदा मिलेगा.

धनु राशि : धनु राशि वाले जातकों के शुक्र कई बार खराब स्थान पर भी अच्छा फल देते हैं. इस राशि वाले जातक को दुर्गा जी का ध्यान करने के साथ ही घी-चीनी का दान करना चाहिए, इससे फायदा मिलेगा.

मकर राशि : मकर राशि वाले जातकों के लिए बॉस के साथ दोस्ती यारी आपको बचा सकती. बॉसेस के साथ आपके बेहतर रिलेशन आपको बचा सकते हैं.

कुंभ राशि : कुंभ राशि वाले जातकों के लिए दोस्तों के सहयोग और दोस्तों के साथ मिलने से आप भूमि, वाहन, मकान का सुख प्राप्त कर सकते हैं.

मीन राशि : मीन राशि वाले जातकों के लिए ऋण, रोग, व्याधि, शत्रुता बढ़ाने वाले हैं. ऐसे में इस राशि वाले जातक को दुर्गा सप्तशती या नवाण मंत्र का जाप करना फायदेमंद रहेगा.

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

इन राशियों की चमकने वाली है किस्मत,क्योंकि शुक्र ग्रह इस राशि में कर रहे गोचर - Effect of transit on zodiac signs
बुध का मीन राशि में गोचर, इन राशियों के जातक होंगे मालामाल - Chaitra Navratri 2024
शुक्र का मेष में गोचर, इन राशियों के लिए समय रहेगा बहुत अच्छा, कर सकते हैं बड़ी प्लानिंग - Shukra Gochar 2024
Last Updated : Jul 5, 2024, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details