रायपुर :ज्योतिष शास्त्र में शुक्र और गुरु दोनों ग्रह सुख के कारक ग्रह माने गए हैं. कुंडली में शुक्र मजबूत होने पर जातक को सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. जातक अपने जीवन में हमेशा शीर्ष पर रहता है. वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं. राशि चक्र की अंतिम राशि मीन में शुक्र उच्च के होते हैं. इसलिए मीन राशि के जातकों को जीवन में कभी सुखों का अभाव नहीं रहता. इस साल 7 जुलाई को शुक्र ग्रह सुबह 4:15 बजे कर्क राशि में गोचर करेंगे.
शुक्र ग्रह का कर्क राशि में गोचर होने पर सभी राशियों पर दिखेगा प्रभाव :
मेष राशि : मेष राशि वाले जातकों के लिए संपत्ति, भूमि, वाहन, मकान के योग बन सकते हैं. इससे तनाव भी हो सकता है. कुछ लोगों के शादी की चर्चा हो सकती हैं.
वृषभ राशि : वृषभ राशि वाले जातकों के लोगों के लिए शुक्र का कर्क राशि में गोचर परेशानी भरा हो सकता है. जातकों को एलर्जी, परिवार को लेकर, लोन और ईएमआई को लेकर परेशानी हो सकती है.
मिथुन राशि : इस राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का कर्क राशि में गोचर फायदेमंद रहने वाला है. इन्हें ऐश्वर्य की प्राप्ति भी होगी. संपत्ति भोग और सभी प्रकार की आसक्ति से मुक्ति के योग बन रहे हैं. कुल मिलाकर मिथुन राशि वालों के लिए शुक्र राशि परिवर्तन काफी फलदाई हो सकता है.
कर्क राशि : शुक्र ग्रह के कर्क राशि में प्रवेश से इस राशि वाले जातकों के लिए रोज होने वाली कमाई में काफी बाधा आएंगे. कोई लाभ नहीं होगा. इसके चलते नुकसान हो सकता हैं. मकान या फैक्ट्री में कमाई से ज्यादा खर्च हो सकता है. कुल मिलाकर पैसे की तकलीफ हो सकती है.
सिंह राशि : सिंह राशि वाले जातकों के लिए बहुत ज्यादा अच्छी स्थिति होने के साथ ही लाभ की स्थिति हो सकती. बॉस के साथ परिस्थितियां पैनिक हो सकती है.