मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशि वालों का आएगा 'गोल्डन' टाइम, जमकर काटेंगे मौज - Shukra Gochar 2024 - SHUKRA GOCHAR 2024

सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बहुत महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जल्द ही शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से जानिये शुक्र राशि में परिवर्तन करेंगे और किन राशि वालों का गोल्डन टाइम आने वाला है.

SHUKRA GOCHAR 2024
शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 8:34 AM IST

VENUS TRANSIT VIRGO:किसी भी राशि में जब ग्रहों का राशि परिवर्तन होता है, तो कई अलग-अलग राशियों पर उसका असर देखने को मिलता है. शुक्र ग्रह को धन संपदा का कारक ग्रह माना गया है और शुक्र ग्रह एक बार फिर से अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है. शुक्र का ये राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए बेहतर समय लेकर आने वाला है.

शुक्र का राशि परिवर्तन
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''आने वाले 25 अगस्त को शुक्र अपना राशि परिवर्तन करेगा और शुक्र का यह राशि परिवर्तन चार राशियों के लिए बहुत लाभदायक होगा.'' ज्योतिष आचार्य के मुताबिक, शुक्र 25 अगस्त को कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं और 18 सितंबर तक वो कन्या राशि में बने रहेंगे. जब तक यह कन्या राशि में रहेंगे वृष राशि, कर्क राशि, कन्या राशि और वृश्चिक राशि इन चार राशियों के लिए अच्छे समय की शुरुआत होगी. अच्छा समय रहेगा, क्योंकि शुक्र को धन संपदा का कारक ग्रह माना गया है.''

वृष राशि-ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, ''शुक्र ग्रह जब कन्या राशि में प्रवेश करेगा तो इसका असर वृष राशि पर भी पड़ेगा. वृषभ राशि के जो भी जातक हैं उनके लिए अच्छी खबर यह है कि भाग्य उनका साथ देगा. धन आगमन के योग बनेंगे, पैसे कमाने के नए-नए स्रोत मिलेंगे जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं नौकरी के योग बनेंगे. साथ ही जो तैयारी कर रहे हैं उन्हें भी सफलता के योग बनेंगे.''

कर्क राशि-कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कर्क राशि के लिए शुक्र का कन्या राशि में गोचर करना बहुत ही फलदाई साबित हो सकता है. आपके कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी, आपका नाम होगा. जो नौकरी पेशा लोग हैं उनके इंक्रीमेंट के योग बनेंगे. पैसे कमाने के नए स्रोत मिलेंगे. कुल मिलाकर आपका धन लाभ होगा, जो भी कार्य आप करेंगे उसमें आपको सफलता मिलने के योग बन सकते हैं.

कन्या राशि-कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो शुक्र कन्या राशि में ही प्रवेश करने जा रहा है. जब शुक्र कन्या राशि में प्रवेश कर जाएगा तो जो व्यापार से जुड़े लोग हैं व्यापारी वर्ग को कई लाभ मिलेंगे. जो भी कार्य या व्यापार करेंगे उसमें लाभ मिल सकता है. साथ ही धन लाभ के योग बनेंगे. आय के नए साधन बनेंगे और आपकी आर्थिक तंगी भी दूर होगी.

Also Read:

कौन सा जॉब और व्यवसाय सूट करेगा आपको, राशि में छुपा है सफल करियर का राज

सावन के चौथे सप्ताह में मिलेंगी खुशियां या फिर आएंगी परेशानी, 12 से 18 अगस्त तक का साप्ताहिक राशिफल

महादेव और शनिदेव को एक साथ प्रसन्न करने का मौका, शनिवार को प्रदोष व्रत पर विशेष संयोग

वृश्चिक राशि-वृश्चिक राशि के जातकों की बात करें तो शुक्र का कन्या राशि में गोचर करना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी बेहतर समय लेकर आ रहा है. जो भी कार्य करेंगे आपके लिए बहुत शुभ होगा. नए कार्य की शुरुआत करेंगे, वह आपके लिए फलदाई साबित होगा. व्यापारी वर्ग की बात करें तो व्यापार में इन्हें लाभ होगा. लंबे समय से जो कार्य आपके नहीं बन रहे थे, वो कार्य बनेंगे. कोर्ट कचहरी में सफलता मिलेगी, कोई अच्छी न्यूज मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details