पटना: पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर से रामनवमी को लेकर श्रीराम रथ रवाना किया गया है. यह रथ शहर में घूम-घूम कर लोगों के बीच पहुंचकर रामनवमी में शामिल होने के लिए निमंत्रण देगा. पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद मंत्री नितिन नवीन महावीर मंदिर न्यास सचिव किशोर कुणाल ने पूजा अर्चना कर रथ को रवाना किया.
घरों पर लगाये राम ध्वज:पत्रकारों से बातचीत के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि रामनवमी का आज पहला दिन है. अब राम मंदिर भी बन गया लोगों के बीच आस्था और विश्वास बढ़ी है. रामनवमी को लेकर के महावीर मंदिर में भी आयोजन होता है. इस रथ के माध्यम से लोग अपने घरों पर राम ध्वज लगाए और रामनवमी के दिन डाक बंगला चौराहे पर जो आयोजन किया जाएगा उसमें भाग ले. इसलिए रथ रवाना किया गया है.
"हर साल रामनवमी के मौके पर श्री रामरथ के माध्यम से लोगों को रामनवमी के दिन पटना के डाक बंगला चौराहा पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया जाता है. श्री राम भक्तों को श्री राम चौक पहुंचने के लिए आज रथ रवाना किया गया है. यह रथ गली मोहल्ले में घूम घूम कर लोगों को शामिल होने का निमंत्रण देगा."- नितिन नवीन, मंत्री
19 अप्रैल को डाक बंगला चौराहा पर होगा कार्यक्रम: मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अयोध्या में श्री राम प्रभु विराजमान हो गए हैं और पूरा देश राममय में हो गया है. इसलिए इस वर्ष रामनवमी के मौके पर दरभंगा चौराहे पर बाद विशेष आयोजन किया जाएगा. हर साल की रामनवमी से कुछ इस बार लोगों को अलग देखने को मिलेगा. 19 अप्रैल को श्री रामनवमी के मौके पर डाक बंगला चौराहे को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाएगा. अलग-अलग जगह से झांकियां निकलेगी और स्वागत डाक बंगला चौराहे पर की जाएगी.