पटना : इस्कॉन मंदिर से श्री जगन्नाथ रथ यात्रा निकल चुकी है. बिहार सरकार मे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के द्वारा कृष्णा, बलदेव और सुभद्रा की आरती उतार कर सड़क झाड़ू से साफ कर रथ को आगे बढ़ाया. इस रथ यात्रा में देश के विभिन्न जगह से श्रद्धालु भक्त पटना के जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा : जगन्नाथ रथ यात्रा में कई विदेशी मेहमान भी यहां पहुंचे हुए हैं. जुनून ऐसा है कि महिला भक्त झाड़ू से सड़क साफ करती दिखाई दीं तो कई महिलाओं ने अपने पल्लू से सड़क को साफ किया. भक्तों में इतना उत्साह है कि कृष्ण भक्ति में झूमते-नाचते-गाते रथ यात्रा में शामिल हुए हैं.
रात्रि में होगा भजन कीर्तन: रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर से शुरू हुई है जो तारामंडल हाई कोर्ट होते हुए जेडीवीमेंस कॉलेज और डाक बंगला पहुंचेगी. डाक बंगला से फिर इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी. रास्ते में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जा रहा है. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की जा रही है और आरती उतारी जा रही है. इस्कॉन मंदिर के पास में भक्तों के लिए महाप्रसाद वितरण किया जाएगा. रात्रि में इस्कॉन मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा.