उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर रैली में पहुंचा बिहार का 'हनुमान', पीएम मोदी को मानता है अपना 'भगवान' - PM Modi Rally Rudrapur - PM MODI RALLY RUDRAPUR

Shravan Shah Visit PM Modi Rally in Rudrapur रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली में बिहार के हनुमान रूपी श्रवण शाह ने सबका ध्यान खींचा. जिसे देखकर लोगों ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' और 'जय श्री राम' के नारे लगाए. वहीं, श्रवण शाह पीएम मोदी से काफी प्रभावित है.

Shravan Shah Visit PM Modi Rally in Rudrapur
बिहार का श्रवण शाह

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 5:20 PM IST

पीएम मोदी की रैली में पहुंचा जबरा फैन

हल्द्वानी:उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर के मोदी मैदान से लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. इस दौरान पीएम मोदी को सुनने और देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. पीएम मोदी के रैली के दौरान बिहार का एक युवक आकर्षण का केंद्र रहा. जो हनुमान का रूप धारण कर पीएम मोदी के रैली में पहुंचा. जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

बिहार का श्रवण शाह छाया:दरअसल, बिहार के बेगूसराय का श्रवण शाह खुद को भगवा रंग में रंग कर रैली में पहुंचा. जिसने एक हाथ में गदा तो सिर पर द्रोणागिरी पर्वत का मुकुट पहना था. जिसमें खास संदेश में भी लिखा हुआ था. जबकि, सीने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई हुई थी. सभा में मौजूद लोगों ने उसे देखते ही 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' और 'जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिससे लोगों में और उत्साह भर गया. इतना ही नहीं लोग उसके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भी बेताब दिखे.

पीएम मोदी को बताया भगवान: ईटीवी भारत से बातचीत में श्रवण शाह ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा फैन है. प्रधानमंत्री को श्री राम रूपी अपना भगवान मानता है. वो प्रधानमंत्री की 126वीं रैली में इस रूप में शामिल हुआ है. जहां-जहां प्रधानमंत्री की रैली होती है, वो वहां-वहां चला जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश की गरीब जनता को ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि 'मोदी राम हैं तो मैं हनुमान हूं.'

बिहार का श्रवण शाह

नरेंद्र मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री नहीं: श्रवण शाह बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा हैं और गरीबों की उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा आज तक देश में कोई प्रधानमंत्री नहीं हुआ है और आगे भी नहीं कोई होगा. इसलिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भगवान मानता है.

जहां भी होती है पीएम मोदी की रैली, वहां पहुंच जाता है: वहीं, श्रवण शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा से 8 अक्टूबर 2015 से वो हनुमान का रूप धारण कर जगह-जगह होने वाली उनकी रैलियों में शामिल होने जाता है. जिसमें जनता का भरपूर समर्थन मिलता है. इसी के तहत आज वो रुद्रपुर पहुंचा है और इससे पहले वो उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी के सभी रैलियों में शामिल हो चुका है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 2, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details