बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में सो रहे चाचा-भतीजी को गोलियों से भूना, लड़की की मौत, 6 राउंड गोलीबारी से दहशत - Sitamarhi Firingh - SITAMARHI FIRINGH

Firing in Sitamarhi : बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने चाचा भतीजी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चाचा का इलाज चल रहा है. आधी रात को हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में अब तक दहशत है..

सीतामढ़ी में गोलीबारी
सीतामढ़ी में गोलीबारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 3:44 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल बॉर्डर के बेला गांव में बेखौफ अपराधियों ने चाचा भतीजी को गोली मार दी. आधी रात में वारदात तब हुई जब वह घर में सो रहे थे. रात के अंधेरे में घुसे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की इस दौरान 8 साल की बच्ची को भी गोली. पहले परिजन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया.

सीतामढ़ी में गोलीबारी : परिजनों ने बताया कि देर रात अपराधियों ने ताबड़ोतड़ फायरिंग की जिसमें साक्षी कुमारी की मौत हो गई है. जबकि उसके चाचा को चेहरे में गोली लगी है. हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जख्मी का चचेरे भाई से पूर्व का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर यह घटना हुई है.

आरोपी गिरफ्तार: गोली मारने वाले शराब कारोबारी बताए जा रहे हैं. बदमाशों ने 6 राउंड फायरिंग की है. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. घटना सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के बेला गांव की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

''आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन लोगों का पूर्व से रंजिश चल रहा था. जिसके कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया है. आधी रात में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज गया. मृतक बच्ची के परिजन ने बताया कि बदमाशों ने इस दौरान पैसे भी लूट लिए हैं.''- मनोज कुमार तिवारी, एसपी, सीतामढ़ी

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details