देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रही रिक्तियों को दूर करने के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहे हैं. समय-समय पर शिक्षकों की भर्ती के लिए भी अधियाचन भेजे गए हैं. ऐसे में अब शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न संवर्गों के खाली पदों को जल्द भरने की दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. इसमें समग्र शिक्षा के अंतर्गत आउटसोर्स के माध्यम से बीआरपी- सीआरपी, रिसोर्स पर्सन, लेखाकार कम सपोर्टिंग स्टाफ समेत चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की भी भर्ती में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और समग्र शिक्षा के तहत विभिन्न संवर्गों में खाली पड़े पदों को लेकर समीक्षा की. जिसमें उन्होंने इसके लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं. इस दौरान राज्य में क्लस्टर स्कूलों के निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा SCERT के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और हमारी विरासत पुस्तक का विमोचन भी जल्द से जल्द करवाया जाएगा.