राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाने पर विवाद, डीएसपी व पुलिसकर्मियों से हुई धक्का मुक्की, दो दुकानें सील - DISPUTE OVER ENCROACHMENT

कोटा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने विरोध किया और पुलिस अधिकारी से धक्का-मुक्की की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 7:33 PM IST

कोटा : नगर निगम ने आज भीमगंज मंडी के स्टेशन इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया और हंगामा किया. कुछ लोग, जो अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपअधीक्षक तरुणकांत सोमानी से बहस करने लगे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की भी की.

डीएसपी सोमानी के अनुसार नगर निगम की अतिक्रमण हटाने वाली टीम आज स्टेशन क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंची थी. शाम करीब 4:30 बजे मजार के पास मस्जिद की गली में अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इस दौरान नॉनवेज की दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा था. कुछ दुकानदार खुद अतिक्रमण हटा रहे थे, जबकि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे. इस बीच कुछ युवक कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपअधीक्षक से उलझ गए.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा (ETV Bharat Kota)

इसे भी पढ़ें-भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 140 बीघा जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त

दो नॉनवेज की दुकानें सील : डीएसपी सोमानी ने सख्त होकर उन युवकों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी, लेकिन कुछ युवकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उन्हें धक्का भी दे दिया. इसके बाद, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन युवकों को रोका. नगर निगम की टीम ने फिर दो नॉनवेज की दुकानों को सील कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह कार्रवाई इस इलाके में 15 साल बाद की गई है. यहां अतिक्रमणकर्ताओं ने रंगपुर फ्लाईओवर के नीचे और बाजारों में कच्ची और पक्की दुकानें बना ली थीं, जिन्हें अब ध्वस्त कर दिया गया है. इस दौरान नगर निगम कोटा उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे.

डीएसपी सोमानी ने बताया कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई, सिर्फ छोटी-मोटी बातें हुईं. उन्होंने कहा कि स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी, इसलिए अतिक्रमण हटाया गया. उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान 15 चालान बनाए गए हैं, जिनकी कुल राशि 15,000 रुपए से अधिक है. दो दुकानों को सील कर दिया गया है. अब खुले में किसी को भी मीट बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी और बिना लाइसेंस के यह बिक्री नहीं होगी. इन दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है. जिन थड़ियों को हटाया और तोड़ा गया है, उनके खिलाफ अवैध शराब और स्मैक बेचने की शिकायतें थीं. अब भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होने दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details