नई दिल्ली:दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट के दुकानदारों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने अपनी समस्याओं का समाधान न होने पर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की धमकी दी है. सरोजिनी नगर, जो दिल्ली की VVIP विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में आता है, में एनबीसीसी के निर्माण कार्य के कारण व्यापारियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदर्शनकारी दुकानदारों का कहना है कि एनबीसीसी ने मार्केट में आने-जाने के 19 प्रमुख रास्तों को बंद कर दिया है, जिससे दुकानदारों को रोजाना की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. दुकानदारों का ये भी कहना है कि इस मार्केट में प्रतिदिन लाखों लोग खरीदारी करने आते हैं, और रास्ते बंद होने से ना केवल उनकी सुविधा प्रभावित हो रही है, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह खतरे का संकेत है. स्थानीय व्यापारियों ने कई बार जनप्रतिनिधी और प्रशासन को इस बारे में शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है.