सहरसाः बिहार के सहरसा में दुकानदार को गोली मारी जाने का मामला सामने आया है. घटना बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के सबेला गांव है. बुधवार को अपराधियों ने एक मिठाईं दुकानदार को नाश्ता का पैसे मांगने पर गोली मार दी. भाग रहे अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर जमकर पिनाटाई कर दी फिर पुलिस के हवाले कर दिया. जख्मी दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
नाश्ता का पैसा मांगने पर फायरिंगः जख्मी दुकानदार की पहचान कुलदेव यादव के पुत्र विजेंद्र यादव के रूप में हुई है. दुकानदार का पुत्र आशीष कुमार ने बताया कि मंगलवार को मेरे दुकान पर नीतिश कुमार अपने और दो सहयोगी के साथ नाश्ता करने आया था. मेरा स्टाप पैसे की मांग की तो बोला जाओ मालिक को बोल देना. इसी बात को लेकर स्टाफ के साथ मारपीट करने लगा.
थाना जाने के दौरान मारी गोलीः आशीष कुमार ने बताया कि मेरे पापा आए तो आरोपी फायरिंग करने लगा. तीन गोली चलायी गई. रात होने के कारण थाना नहीं गए. बुधवार को आवेदन देने जा रहे थे तो आरोपी फिर गोली चला दी. दुकानदार के सिर में गोली लगी है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुट गए. भाग रहे आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया.