अररिया: बिहार के अररिया में 15 रुपये के लेनदेन को लेकर दुकानदार ने कथित रूप से धारदार हथियार से एक युवती की नाक काट डाली. खून से लथपथ महिला को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसका उपचार शुरू किया. डॉक्टर ने बताया कि नाक में काफी गंभीर चोट लगी है. वो कट गया है, खून अधिक निकल जाने के कारण स्थित ठीक नहीं है.
"घटना की जानकारी मिली है. पता चला है कि युवती पर हमला कर उसकी नाक काट दी गई है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- मुकेश कुमार साह, फारबिसगंज एसडीपीओ
क्या है घटनाः यह सनसनीखेज घटना अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल के त्रिसकुण्ड पंचायत के समौल हाट की है. घायल युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार महिला दुकान से कुछ सामान लेने गई थी. उसके बाद दुकानदार का 15 रुपये बकाया था. दुकानदार जमशेद ने बकाया 15 रुपया की मांग की. इसी उधार के रुपये की मांग पर जमशेद और युवती के बीच कहासुनी होने लगी.