उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उरई-जालौन के बाजार में शूटऑउट; विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर - Shootout at Orai Jalaun Market - SHOOTOUT AT ORAI JALAUN MARKET

विहिप नेता भास्कर अवस्थी देर शाम अपनी पत्नी के साथ बाजार से सामान लेकर स्कूटर से घर जा रहे थे. तभी घर के पास पहुंचने पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर कट्टे से वार कर दिया. वह स्कूटर समेत वहीं गिर गए. भास्कर अवस्थी की पत्नी ने पत्नी ने तहरीर दी है.

Etv Bharat
घायल विहिप नेता भास्कर अवस्थी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 13, 2024, 9:53 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 10:34 AM IST

जालौन: जिले के उरई मुख्य बाजार में बीती देर शाम भाजपा नेता और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष भास्कर अवस्थी पर नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. गोली उनके कंधे में लगी, जिस कारण काफी लहूलुहान हो कर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक विहिप नेता भास्कर अवस्थी देर शाम अपनी पत्नी के साथ बाजार से सामान लेकर स्कूटर से घर जा रहे थे. तभी घर के पास पहुंचने पर दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके ऊपर कट्टे से वार कर दिया. वह स्कूटर समेत वहीं गिर गए. भास्कर अवस्थी की पत्नी ने पत्नी ने तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने पैसे के लेनदेन के विवाद के चलते उरई में दो लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है.

गोली कांड के बाद विहिप नेता भास्कर अवस्थी को अस्पताल ले जाया गया. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

शहर के मोहल्ला राजेंद्र नगर में बंबी रोड निवासी भास्कर अवस्थी के जिले में अवस्थी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स हैं. शुक्रवार की देर शाम तकरीबन 9 बजे अपनी पत्नी साधना अवस्थी के साथ स्कूटर से बाजार जा रहे थे. घर से चंद कदम की दूर पर मोटरसाइकिल सवार एक लड़का उनके सामने आ गया और उसने तमंचा निकालकर भास्कर अवस्थी को गोली मार दी, जो उनके कंधे पर लगी, जबकि पत्नी बाल बाल बच गई.

घनी बस्ती वाले इलाके में जिले के चर्चित व्यक्ति पर चली गोली से पूरे शहर में हड़कंप मच गया. घटना के बाद गोली मारने वाला लड़का मोटरसाइकिल से भाग निकाला. उधर मोहल्ले के लोग घायल भास्कर अवस्थी को उठाकर जिला अस्पताल लेकर गए, जहां से उनको उरई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

घटना को लेकर घायल भास्कर अवस्थी ने बताया कि रंजिश के चलते उनको गोली मारी गई है. एसपी डॉ. ईरज राजा और सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने घायल से घटना की जानकारी जुटाई है. हमलावरों को पकड़ने के लिए एसओजी और पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं, जिन्हे पकड़ने के लिए नाकाबंदी के साथ छानबीन शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःयूपी की तबादला एक्सप्रेस; अब बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का भी होगा तबादला, चेयरमैन ने लिया फैसला

Last Updated : Jul 13, 2024, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details