बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में नीलगाय को मारने के लिए शूटर ने चलाई गोली, घास काट रही बच्ची को लगी - SHOOTER FIRED TO KILL NILGAI

समस्तीपुर में नीलगाय को मारने के दौरान शूटर की गोली से एक बच्ची घायल हो गई है. बच्ची खेत में घास काट रही थी.

समस्तीपुर में शूटर
समस्तीपुर में शूटर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 6 hours ago

समस्तीपुर:बिहार केसमस्तीपुर में नीलगाय को मारने के लिए शूटर द्वारा चलाई गई गोली वहां घास काट रही बच्ची को जाकर लग गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. गोली लगने से घायल हुई बच्ची को इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया असाधर गांव की है.

नीलगाय के शिकार में लड़की को लगी गोली: बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की शिकायत पर नीलगायों को मारने के लिए रविवार को शूटर्स को बुलाया गया था. इसी दौरान जब एक शूटर ने नीलगाय को निशाने पर लेकर गोली चली नीलगाय तो वहां से भाग गई लेकिन गोली दूर घास काट रही बच्ची को लग गई. गनीमत की बात रही कि गोली बच्ची की जांघ में जाकर लगी, वरना बच्ची की जान चली गई होती.

बिहार में नीलगाय का आतंक (ETV Bharat)

सभी शिकारी फरार: आनन-फानन में घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है. घटना की सूचना पर थाने की पुलिस भी मौके पर पंहुच जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं अंगारघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना के बाद सभी शिकारी मौके से फरार हो गए. इस नीलगाय के शिकार के दौरान एक किशोरी गोली लगने से घायल हुए है.

"कुछ शिकारी गांव के चौर के पास नीलगाय का शिकार कर रहे थे. इस दौरान एक नाबालिग लड़की को गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही. पुलिस उन शिकारियों का भी तालाश कर रही है."-संतोष, कुमार, अंगारघाट थानाध्यक्ष

बिहार में नीलगाय से किसान परेशान:हाल के दिनों नें वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, सिवान, पटना समस्तीपुर जिलों में किसान नीलगाय से काफी परेशान हैं. नील गाय फसल को बर्बाद कर दे रहे हैं. नीलगाय और सुअरों को नियमानुसार मारने के लिए विभिन्न जिलों में अभियान चलाया जा रहा है.

पटना के मसौढ़ी नीलगाय (ETV Bharat)

कितने जिले हैं प्रभावित: बिहार के 34 जिलों में नीलगाय और 30 जिलों में जंगली सुअर के कारण फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन जिलों में नीलगायों की संख्या लगभग 3 लाख और सुअरों की संख्या लगभग 67 हजार अनुमानित है.

किन फसलों को करते हैं नुकसान: नीलगाय के द्वारा झुण्ड में आकर अरहर और गन्ना की फसलों को बर्बाद कर दिया जाता है. जबकि जंगली सुअर आलू, टमाटर, फुलगोभी, मक्का की फसलों को गंभीर क्षति पहुंचाते हैं. वन विभाग द्वारा नीलगाय और जंगली सुअरो द्वारा फसल नष्ट करने की स्थिति में 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाता है.

ये भी पढ़ें

जहानाबाद में बाइक के सामने अचानक आई नीलगाय, मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर - Jehanabad Road Accident

चना-मसूर की फसल को चट कर जा रही है नीलगाय, वन विभाग के पास पकड़ने का ऑर्डर नहीं, परेशान किसान कहां जाएं?

मसौढ़ी में दलहन फसल को रौंद रहीं नीलगाय, किसान वन विभाग से लगा रहे गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details