छपरा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिकनिक मनाने जा रहे बयान पर आज स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने उनपर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के चार-चार मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद और बेनामी सम्पत्ति व रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के आधा दर्जन लोग आज बेल पर हैं.
छपरा में लालू-तेजस्वी पर बरसे मंगल पांडेय: उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार ने पिछले 20 वर्षों में जनता की गाढी कमाई को लूटने का प्रयास किया है. उनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती. दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सारण जिले के मस्तीचक में एक निजी अस्पताल के अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अतीत में झांकने की सलाह दी है.
डूबी हुई राजनीति को चमकाने की कोशिश: उन्होंने कहा कि राजद व लालू परिवार के लिए आरक्षण, संविधान, लोकतंत्र पर संकट का जुमला तथा जातीय गणना आदि भ्रष्टाचार के मामले में कानूनी शिकंजे से बाहर आने का एक हथकंडा मात्र है. बिहार की जनता समझदार है और आपके राजनीतिक हथकंडों को भलि-भांति जानती है. आपके पास कोई मुद्दा नहीं है तो अपनी डूबी हुई राजनीति को चमकाने के लिए मनगढ़ंत बयान दे रहे हैं.
"राजद व लालू परिवार एक बार फिर जातीय उन्माद की आंच पर राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए बेचैन हैं. चारा घोटाले के चार-चार मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद तथा बेनामी सम्पत्ति व रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के आधा दर्जन लोग आज बेल पर हैं." -मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
अखंड ज्योति लैब्स का शुभारंभ: दरअसल,अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल ने अपने महत्वाकांक्षी विजन 2030 की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, अखंड ज्योति लैब्स का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. यह अत्याधुनिक नेत्र अनुसंधान प्रयोगशाला नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में शोध और साक्ष्य आधारित सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक संकल्प है.
अखंड ज्योति के प्रयासों की सराहा: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अखंड ज्योति के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला बिहार के नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम करेगी और इसे पूरे देश में एक उदाहरण के रूप में देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार का आभार व्यक्त करता हूं, जो स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से राष्ट्र की सेवा को संकल्पित हैं. इनके द्वारा सुदूर देहात में 500 बेड का यह अस्पताल सराहनीय है.
ये भी पढ़ें
- 'जनता ने बेरोजगार कर दिया, तो वो घूम रहे हैं'- मंगल पांडे का तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज
- हंगामा करने वाले बिहार को लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं, मंगल पांडेय का राजद पर हमला
- बिहार में स्वास्थ्य विभाग फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर जल्द करेगा बहाली, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा
- PM मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एम्स का करेंगे भूमि पूजन, संजय झा और मंगल पांडेय ने लिया तैयारियों का जायजा