बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में निकली शोभा यात्रा, संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम ने किया नेतृत्व - बेतिया में शोभा यात्रा

Shobha Yatra In Bettiah: बेतिया में शोभा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व बीजेपी सांसद संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने किया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में निकली शोभा यात्रा
बेतिया में निकली शोभा यात्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 2:26 PM IST

बेतिया में निकली शोभा यात्रा

बेतिया:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाला हैं और पूरा बेतिया राममय हो गया है. इस मौके पर कालीबाग से भव्य शोभा यात्री और झांकी निकाली गई. हजारों की संख्या में राम भक्त इसमें शामिल हुए. शोभा यात्रा और झांकी का नेतृत्व बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी कर ने किया.

बेतिया में निकली झांकी

600 से ज्यादा लोग गिरफ्तार: बता दें कि जब विवादित ढांचे को तोड़ा गया था तब बेतिया के 600 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए थे. पांच सौ महिलाओं की गिरफ्तारी हुई थी. राम मंदिर के लिए बेतिया के दो सपूतों ने राम कोठारी और शरद कोठारी ने शहादत दी थी. कल जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है तो इसको लेकर बेतिया पूरा राममय हो गया है. डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि बेतिया के लोगों ने कुर्बानी दी थी, 496 साल के बाद ऐतिहासिक पल आया है.

लोगों में नजर आया उत्साह

"आज जो ये ऐतिहासिक पल आया है इसके लिए कल्याण सिंह और अशोक सिंघल ने अद्भुत काम किया था. आज पीएम मोदी ने सभी हिन्दुओं का सपना सकार कर दिया है." -संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद

संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम

शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के इंतजाम:वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि "यह ऐतिहासिक पल हैं, इसके लिए 500 से ज्यादा महिलाओं ने अपनी गिरफ्तारी दी थी. जो सपना देखा गया था वह साकार हो गया है. पूरा देश राममय है, हर जगह जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं." बता दें कि इस शोभा यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. बेतिया के शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद है. ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है. पुलिस सुबह से शहर में फ्लैग मार्च कर रही है.

कोठारी सपूतों को किया गया याद

पढ़ें-श्रीराम चौक पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम, 22 जनवरी को 51000 दीप जलाकर मनेगा दीपोत्सव

ABOUT THE AUTHOR

...view details