पटना:राम लला के अयोध्या आगमन को लेकर पूरे देश की निगाहें अयोध्या पर टिकी हुई हैं. ऐसे में राजधानी पटना के मसौढ़ी का माहौल भी भक्तिमय हो गया है. यहां स्थित रामनाथेश्वर मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले नगर भवन शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
भक्तीमय हुआ मसौढ़ी का माहौल:मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध मंदिरों में से एक श्री रामनाथेश्वर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले वैदिक अष्टजाम पूजा की गई, जिसमें राम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला. खासकर महिला श्रद्धालु लगातार कई दिनों से मंदिरों में भजन, कीर्तन, सुंदरकांड आदि कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे शहर में प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा.
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रथ यात्रा: इस दौरान रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिस रथ पर भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण की शोभायात्रा निकालेगी. सभी प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराने के बाद महायज्ञ होगा. वहीं अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम को भंडारा होगा और भाव दिवाली मनाई जाएगी. जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. वहीं रविवार को विभिन्न राम मंदिरों में एससीएम पूजा अर्चना की गई.