बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रामनाथेश्वर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकलेगी शोभा यात्रा, महाअष्टजाम के माहौल राममय

Maha Ashtajaam Puja In Masaurhi: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पटना के मसौढ़ी में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. वहीं एक दिन पहले महाअष्टाजाम पूजा का आयोजन किया गया था. इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में महाअष्टाजाम पूजा
मसौढ़ी में महाअष्टाजाम पूजा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 9:00 AM IST

देखें वीडियो

पटना:राम लला के अयोध्या आगमन को लेकर पूरे देश की निगाहें अयोध्या पर टिकी हुई हैं. ऐसे में राजधानी पटना के मसौढ़ी का माहौल भी भक्तिमय हो गया है. यहां स्थित रामनाथेश्वर मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले नगर भवन शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

मसौढी में महाअष्टजाम पूजा

भक्तीमय हुआ मसौढ़ी का माहौल:मसौढ़ी के सुप्रसिद्ध मंदिरों में से एक श्री रामनाथेश्वर मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले वैदिक अष्टजाम पूजा की गई, जिसमें राम भक्तों में गजब का उत्साह देखने को मिला. खासकर महिला श्रद्धालु लगातार कई दिनों से मंदिरों में भजन, कीर्तन, सुंदरकांड आदि कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे शहर में प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया जाएगा.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रथ यात्रा: इस दौरान रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिस रथ पर भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण की शोभायात्रा निकालेगी. सभी प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराने के बाद महायज्ञ होगा. वहीं अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम को भंडारा होगा और भाव दिवाली मनाई जाएगी. जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. वहीं रविवार को विभिन्न राम मंदिरों में एससीएम पूजा अर्चना की गई.

मंदिर में भव्य सजावट:भगवान राम के आने की खुशी में मसौढ़ी के श्री रामनाथेश्वरार मंदिर, श्री राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, शनि देव मंदिर आदि मंदिरों में भव्य सजावट की गई है. आज शोभा यात्रा और शाम को दीपोत्सव मनाया जाएगा. जिसको लेकर हर तरफ तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

"आज हमारे पूरे भारत देश में, जितने भी मंदिर हैं. सभी में उत्सव मनाया जा रहा है. उत्सव मनाने का कारण है क्योंकि अभी तक हमारे प्रभु अपने स्थान से बाहर थे, लेकिन अब जा कर उन्हें अपना स्थान दिया जा रहा है."-आचार्य गोपाल पांडे, पुजारी, श्री राम जानकी ठाकुरवाडी मंदिर

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में निकली शोभा यात्रा, संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम ने किया नेतृत्व

इसे भी पढ़ेंःराम की नगरी में भोजुपरी स्टार अक्षरा सिंह, रामभद्राचार्य और स्वामी नित्य गोपाल दास महाराज से मिलीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details