मसौढ़ी:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी केतारेगना कुमहर टोली स्थित प्राचीन देवी मंदिर में मां भगवती श्री शत चंडी माता रानी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. इससे पहले माता रानी को पूरे शहर में नगर भ्रमण कराया गया. श्रद्धालु मां को डोली पर बिठाकर, कंधे पर रख प्राचीन देवी मंदिर से कुमहरटोली से होते हुए मणिचक के रास्ते पूरे गांव में नाचते गाते नजर आए. श्रद्धालुओं ने भावपूर्वक मां भगवति को नगर भ्रमण कराया, जिस दौरान काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
विधि विधान के साथ होगी प्राण प्रतिष्ठा: नगर भ्रमण के बाद विधिवत रूप से सहस्त्र स्नान, जलाधिवास, अन्नाधिवास करते हुए पूरे विधि विधान के साथ माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान किया जाएगा. अयोध्या से आए रामानुजचार्य ने कहा कि माता रानी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे शहर में हर गली मोहल्ले में नगर भ्रमण कराकर पूरे विधि विधान के साथ उनका प्राण प्रतिष्ठा कर मां का आह्वान किया जाएगा.