मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री बन शिवराज सिंह ने पत्नी साधना संग पकड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, फिर पूरे रास्ते जो हुआ बस देखें - Shivraj Singh Chouhan Train Journey - SHIVRAJ SINGH CHOUHAN TRAIN JOURNEY

केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल पहुंचे. उन्होंने दिल्ली से भोपाल तक का सफर ट्रेन से किया. उस दौरान जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ.भोपाल में रोड शो हुआ. वहीं डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते मंत्रियों का अभिनंदन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया.

NEW MINISTERS PROGRAM BJP OFFICE
बीजेपी कार्यालय में शिवराज सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 10:56 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 12:10 PM IST

Shivraj Singh Shatabdi Train Travel:केन्द्र में मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 4 केन्द्रीय मंत्री पहली बार भोपाल पहुंचे और यहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. हालांकि इसके पहले शिवराज सिंह, सिंधिया, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर का प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन किया जाना था लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते अभिनंदन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.

मंत्री बन दिल्ली से भोपाल शताब्दी से पहुंचे शिवराज सिंह (ETV Bharat)

शिवराज ने किया भोपाल में रोड शो

इसके पहले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से भोपाल पहुंचे. यात्रा के दौरान शिवराज का रास्ते में कई स्टेशनों पर स्वागत हुआ. भोपाल में शिवराज ने रोड शो किया. रास्ते में शिवराज का कार्यकर्ता और बीजेपी नेताओं ने जमकर स्वागत किया. शिवराज का भोपाल में 40 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत किया गया. बीजेपी के स्थानीय विधायक और मंत्री भी उनके स्वागत में पहुंचे. मंत्री कृष्णा गौर ने शिवराज की आरती उतारी.

ग्वालियर में ट्रेन में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत (ETV Bharat)

'जमकर मेहनत करेंगे'

बीजेपी प्रदेश कार्यालय मेंकेन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि केन्द्र में प्रदेश से 5 मंत्री बने हैं और हम पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है. हम सभी की कोशिश रहेगी कि हम एक कार्यकर्ता के नाते, मंत्री के रूप में भी कसौटी पर खरे उतरें. संकल्प यही है कि हम लोग दिन रात काम करेंगे, परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा पार करेंगे. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक और डॉ. एल मुरूगन किसी कारणवश शामिल नहीं हुए.

पहली बार भोपाल पहुंचे केन्द्रीय मंत्रियों का स्वागत (ETV Bharat)
बीजेपी कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

वसुंधरा राजे से शिवराज सिंह मिले तो क्या बात हुई? पीएम दौरे पर तो ठसक से कृषि मंत्री का दिल्ली खेल शुरु

राष्ट्रपति भवन में मामागिरी से मध्य प्रदेश मचला, शिवराज ने पहली बार केंद्रीय मंत्री बनते ही फर्स्ट रो में खूंटा गाड़ा

ग्वालियर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

केंद्रीय कृषि मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ नई दिल्ली से भोपाल जा रहे थे. इस बीच वे ग्वालियर में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ देर रुकने पर वे गेट तक आए. जहां उनका भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. ट्रेन में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने विकसित भारत के संकल्प में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि हमें विकसित खेती और समृद्ध किसान बनाने के लिए खेती की लागत घटानी होगी.

Last Updated : Jun 17, 2024, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details