Shivraj Singh Shatabdi Train Travel:केन्द्र में मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित 4 केन्द्रीय मंत्री पहली बार भोपाल पहुंचे और यहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. हालांकि इसके पहले शिवराज सिंह, सिंधिया, दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर का प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन किया जाना था लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन के चलते अभिनंदन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.
शिवराज ने किया भोपाल में रोड शो
इसके पहले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से भोपाल पहुंचे. यात्रा के दौरान शिवराज का रास्ते में कई स्टेशनों पर स्वागत हुआ. भोपाल में शिवराज ने रोड शो किया. रास्ते में शिवराज का कार्यकर्ता और बीजेपी नेताओं ने जमकर स्वागत किया. शिवराज का भोपाल में 40 से ज्यादा स्थानों पर स्वागत किया गया. बीजेपी के स्थानीय विधायक और मंत्री भी उनके स्वागत में पहुंचे. मंत्री कृष्णा गौर ने शिवराज की आरती उतारी.
'जमकर मेहनत करेंगे'
बीजेपी प्रदेश कार्यालय मेंकेन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि "हम पीएम मोदी के आभारी हैं कि केन्द्र में प्रदेश से 5 मंत्री बने हैं और हम पर उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है. हम सभी की कोशिश रहेगी कि हम एक कार्यकर्ता के नाते, मंत्री के रूप में भी कसौटी पर खरे उतरें. संकल्प यही है कि हम लोग दिन रात काम करेंगे, परिश्रम की पराकाष्ठा और प्रयत्नों की परिसीमा पार करेंगे. कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक और डॉ. एल मुरूगन किसी कारणवश शामिल नहीं हुए.