गढ़वा: गढ़वा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में सत्येंद्रनाथ तिवारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद भव्य जनसभा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री मिथलेश ठाकुर की तुलना रावण के साम्राज्य से की और मिथलेश की लंका जलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि कुंभकरण साल में छह महीने सोता है और छह महीने खाता है, लेकिन आपके मंत्री बारह महीने खाते रहते हैं, कभी बालू खाते हैं, कभी पत्थर, कभी कोयला, अब तो जलजीवन का पैसा भी खा गए, इसीलिए ईडी के छापे पड़े हैं, जानते हैं कितना खा गए, कुल साढ़े पांच हजार करोड़ खा गए.
उन्होंने कहा कि जनता बालू के लिए तरस रही है, पीएम आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा, बालू को बाल्टियों में भरकर बेचा जा रहा है. हमारी सरकार आएगी तो हम बालू मुक्त करेंगे, लोग बालू ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि सबको पक्का मकान बनाने के लिए पैसा दिया जाएगा. मंत्री मिथलेश ठाकुर का बंगला बन गया है. लेकिन सत्येंद्रनाथ तिवारी और बीडी राम लोगों के लिए मकान बनाएंगे, पैसा हम भेजेंगे.
शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मिथिलेश के अलावा एक और मंत्री आलमगीर हैं, बताएं कितना पैसा आया, कांग्रेस के सांसद के पास से कितना पैसा मिला? आपको पता है कि जल जीवन मिशन में साढ़े पांच हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, क्या किसी को पानी मिला? बेईमान हेमंत सोरेन की सरकार और मंत्रियों ने इसका गबन किया है, इसीलिए ईडी ने छापेमारी की है. मनरेगा के पैसे का गबन हुआ है. यहां तक कि नौकरियों का भी गबन हुआ है. उन्होंने कहा था कि पांच लाख नौकरियां देंगे, उन्होंने अपने पिता की कसम खाई थी, लेकिन नौकरियों के नाम पर ऐसा बवाल मचाया कि 20 लोगों की जान चली गई, माता-पिता अपने बेटे का इंतजार करते रह गए, वे नौकरी नहीं कफन लेकर आए.