भोपाल (PTI)।पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कहा "राहुल गांधी की न्याय यात्रा ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया है. इस यात्रा का कांग्रेस पर दुष्प्रभाव पड़ा है. क्योंकि पार्टी के कई नेताओं ने या तो पार्टी छोड़ दी या चुनाव हार गए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "जहां-जहां राहुल गांधी की यात्राएं गुजरीं, वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. न्याय यात्रा ने कांग्रेस के साथ अन्याय किया है. कांग्रेस नेता लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं. ".
राहुल की यात्रा के बाद अधिकांश राज्यों में कांग्रेस चुनाव हारी
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में 2022 में कन्याकुमारी से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर तक पैदल मार्च के रूप में निकली. इसके बाद न्याय यात्रा जनवरी 2024 में मणिपुर के थौबल से शुरू हुई और भारत के पूर्व-पश्चिम से निकलती हुई 16 मार्च को मुंबई में संपन्न हुई. साल 2022 में गोवा, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए. बीजेपी कई राज्यों में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब रही. वर्ष 2022 में कुछ राज्यों में विधानसभा उपचुनाव भी हुए. इसमें भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.