मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बिगड़ी तबियत, 2 अस्पताल से किया रेफर, 3 तीसरे में जारी इलाज

ग्राम ठाठी में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेकशन लगाने से एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई. पीड़ित का शिवपुरी के अस्पताल में इलाज जारी है.

MADHYA PRADESH CRIME NEWS
प्रतीकात्मक तस्वीर (Getty Images)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 4:57 PM IST

शिवपुरी: बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम ठाठी में एक लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग ने झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है. गलत इंजेक्शन की वजह से बुजुर्ग की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

दर्द के बाद फोड़े और सूजन की समस्या

जानकारी के अनुसार, खरैह निवासी तुला जाटव के पैर में दर्द हो रहा था. वह 5 नवंबर को गांव के झोलाछाप डाक्टर के पास उपचार कराने के लिए गया था. उसे डॉक्टर ने दर्द का इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद 6 नवंबर की दोपहर उसके पैर में और तेज दर्द होने लगा. धीरे-धीरे तुला जाटव के पैर में फोड़े निकलने गले और सूजन भी हो गई.

गतल इंजेकशन लगाने से बिगड़ी तबियत (ETV Bharat)

तुला जाटव जब दोबारा डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसे कोलारस के एक निजी अस्पाताल में भेज दिया. निजी अस्पताल में उसकी तबियत नहीं ठीक होने पर उसे कोलारस के सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया. यहां भी तुला जाटव को आराम नहीं मिला तो उसके बाद कोलारस से शिवपुरी रैफर दिया गया. जहां इलाज जारी है. फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि मरीज के पैर में क्या दिक्कत है. हालांकि, डॉक्टर ने इंफेक्शन की आशंका जाहिर की है. लेकिन, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि तुला जाटव के पैर में क्या दिक्कत है.

डॉ. चेतेंद्र सिंह कुशवाहाबीएमओ बदरवास ने कहा, "यह मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है. जल्द ही क्षेत्र में ऐसे लोगों पर वैधानिक कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज कराएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details