मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में महिला ने पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, उड़ीसा पुलिस उठाकर ले गई - Husbands Devilish Act with Wife - HUSBANDS DEVILISH ACT WITH WIFE

शिवपुरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां उड़ीसा से ब्याह कर आई एक महिला ने अपने पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, जिसके बाद उड़ीसा पुलिस रातों-रात दोनों को ले गई और पति को दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया है.

HUSBANDS DEVILISH ACT WITH WIFE
शिवपुरी में महिला ने पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 1:50 PM IST

शिवपुरी. जिले की कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को उसकी ही पत्नी ने उड़ीसा जेल में बंद करा दिया है. महिला ने पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जब परिजनों को इस घटना का पता चला तब व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचके और एसपी से मदद की गुहार लगाईं है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, तेंदुआ थाना क्षेत्र के सेजबारा गांव की रहने बाली बीना पाल ने अपने कृपाल पाल पुत्र जगदीश पाल (25) की शादी उड़ीसा की रहने वाली लक्ष्मी नायक से की थी. जिस महिला ने ये शादी कराई उसने लड़की ढूंढने के एवज में 1 लाख 30 हजार रु भी लिए थे. शादी के दो महीने बाद उड़ीसा पुलिस रात में देवर कृपाल पाल और उसकी पत्नी लक्ष्मी नायक को अपने साथ उड़ीसा ले गई थी, इसके बाद जो कहानी सामने आई उसने सबके होश उड़ा दिए.

उड़ीसा पुलिस दोनों को साथ ले गई

बीना पाल ने बताया कि उसका देवर कृपाल पाल और उसकी पत्नी लक्ष्मी नायक शादी के बाद शिवपुरी के रातौर रोड़ स्थित मकान पर रहने लगे थे. शादी के दो महीने बाद दोनों को उड़ीसा पुलिस ले गई, जिसका पता उसे कुछ दिनों बाद लगा. इसके बाद उसका पति बिहारी लाल पाल उड़ीसा जानकारी लेने पहुंचा जहां पता चला कि कृपाल पाल जेल में बंद है, उसकी पत्नी लक्ष्मी ने उसपर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं.

Read more -

जबलपुर में 70 साल के बुजुर्ग की शर्मसार करने वाली हरकतें, युवतियों की शिकायत पर पुलिस का शिकंजा कसा


बीना पाल ने बताया कि जब शादी कराने वाली महिला रश्मि राठौर से इस मामले के निपटारे की बात कही गई, तो उसने भी अपने हाथ खींच लिए. जबकि उस शादी के एवज में रश्मि राठौर ने एक लाख तीस हजार रु लिए थे. वहीं अब पूरे परिवार को समझ नहीं आ रहा कि कृपाल पाल को उड़ीसा की जेल से कैसे बाहर निकाला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details