शिवपुरी. जिले की कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को उसकी ही पत्नी ने उड़ीसा जेल में बंद करा दिया है. महिला ने पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. जब परिजनों को इस घटना का पता चला तब व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचके और एसपी से मदद की गुहार लगाईं है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तेंदुआ थाना क्षेत्र के सेजबारा गांव की रहने बाली बीना पाल ने अपने कृपाल पाल पुत्र जगदीश पाल (25) की शादी उड़ीसा की रहने वाली लक्ष्मी नायक से की थी. जिस महिला ने ये शादी कराई उसने लड़की ढूंढने के एवज में 1 लाख 30 हजार रु भी लिए थे. शादी के दो महीने बाद उड़ीसा पुलिस रात में देवर कृपाल पाल और उसकी पत्नी लक्ष्मी नायक को अपने साथ उड़ीसा ले गई थी, इसके बाद जो कहानी सामने आई उसने सबके होश उड़ा दिए.
उड़ीसा पुलिस दोनों को साथ ले गई
बीना पाल ने बताया कि उसका देवर कृपाल पाल और उसकी पत्नी लक्ष्मी नायक शादी के बाद शिवपुरी के रातौर रोड़ स्थित मकान पर रहने लगे थे. शादी के दो महीने बाद दोनों को उड़ीसा पुलिस ले गई, जिसका पता उसे कुछ दिनों बाद लगा. इसके बाद उसका पति बिहारी लाल पाल उड़ीसा जानकारी लेने पहुंचा जहां पता चला कि कृपाल पाल जेल में बंद है, उसकी पत्नी लक्ष्मी ने उसपर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं.