शिवपुरी. जिले के करैरा विधानसभा में मंगलवार-बुधवार की रात एक सड़क हादसा हो गया. यहां के अमोला थाना क्षेत्र के नए अमोला गांव के पास सवारियों से भरे ऑटो को ट्रैक्टर ने पीछे टक्कर मार दी, जिससे 11 साल की मासूम की मौके पर मौत हो गई. वहीं अन्य 8 गंभीर रूप से घायल हो गए. अमोला पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका के शव का करैरा में पोस्टमॉर्टम कराया, वहीं घायलों का अस्पताल में जारी है.
ऐसे घटी ये घटना
पुलिस के मुताबिक नए अमोला के रहने बाले करीब आठ से दस आदिवासी मंगलवार की रात सिमर्रा गांव में आयोजित शादी समारोह में गए थे. शादी से वापस लौटते वक्त गांव में घुसने से पहले एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो उछल कर झाड़ियों जा घुसा और 11 साल की रुकमन आदिवासी पुत्री मनफूल आदिवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना के बाद सभी घायलों को अमोला पुलिस ने करैरा के अस्पताल में भर्ती कराया.
Read more - |