मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑटो-ट्रैक्टर में भीषण टक्कर ने ली 11 साल की मासूम की जान, 8 गंभीर - Shivpuri Tractor Auto Accident - SHIVPURI TRACTOR AUTO ACCIDENT

हादसे में घायल लोगों ने बताया कि वे शादी समारोह से शामिल होकर वापस लौट रहे थे. ऑटो गांव की ओर मुड़ने ही वाला था कि पीधे से एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी.

SHIVPURI TRACTOR AUTO ACCIDENT
ट्रैक्टर की भीषण टक्कर से ऑटो उछलकर झाड़ियों में घुस गया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 1:30 PM IST

शिवपुरी. जिले के करैरा विधानसभा में मंगलवार-बुधवार की रात एक सड़क हादसा हो गया. यहां के अमोला थाना क्षेत्र के नए अमोला गांव के पास सवारियों से भरे ऑटो को ट्रैक्टर ने पीछे टक्कर मार दी, जिससे 11 साल की मासूम की मौके पर मौत हो गई. वहीं अन्य 8 गंभीर रूप से घायल हो गए. अमोला पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका के शव का करैरा में पोस्टमॉर्टम कराया, वहीं घायलों का अस्पताल में जारी है.

ऐसे घटी ये घटना

पुलिस के मुताबिक नए अमोला के रहने बाले करीब आठ से दस आदिवासी मंगलवार की रात सिमर्रा गांव में आयोजित शादी समारोह में गए थे. शादी से वापस लौटते वक्त गांव में घुसने से पहले एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो उछल कर झाड़ियों जा घुसा और 11 साल की रुकमन आदिवासी पुत्री मनफूल आदिवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना के बाद सभी घायलों को अमोला पुलिस ने करैरा के अस्पताल में भर्ती कराया.

Read more -

सिंगरौली NCL खदान में बड़ा हादसा, भीमकाय होलपैक डंपर ने बोलेरो को कुचला, 1 की मौत 5 घायल

नशे में धुत बीजेपी पार्षद के भतीजे ने दौड़ाई कार, इंजीनियर के वाहन को मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद

एक महिला जिला अस्पताल रेफर

करैरा के अस्पताल में गुलशन आदिवासी, रांमवती आदिवासी, रीना आदिवासी और अयुध्दि का उपचार जारी है जहां से गंभीर घायल एक महिला रूपवती आदिवासी को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। अमोला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details