शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया. ठगों ने उसे फोन करके कहा कि उसके बेटे को गिरफ्तार किया जा रहा है. ठग ने हत्या के आरोप में गिरफ्तारी होने की बात कहते हुए उसे उसकी रिहाई के बदले 1 लाख रु मांगे. ठग की बातों में आकर मजदूर ने 30 हजार रु ट्रांसफर भी कर दिए. बाद में ठगी का खुलासा होने के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.
बेटे को गिरफ्तारी से बचाने के लिए मांगे पैसे
शिवपुरी के कोलारस निवासी इकबाल खान शादियों में बैंड बजाने का काम करता है. सोमवार को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि, 'मैं थाने से बोल रहा हूं. मैंने तुम्हारे बेटे गोलू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है और उसे थाने में बंद किया है. अगर तुम अपने बेटे को बचाना चाहते हो तो एक लाख रु दे दो हम उसको छोड़ देंगे'. इकबाल हत्या के आरोप में बेटे की गिरफ्तारी की बात सुनकर डर गया. इकबाल के अनुसार, गिरफ्तारी की बात को सच बनाने के लिए ठग ने उसका बेटा बनाकर किसी लड़के से उसकी बात भी कराई. लड़ने ने फोन पर कहा, पापा मुझे बचा लो. इससे इकबाल को अपने बेटे की गिरफ्तारी का यकीन हो गया.
यह भी पढ़ें: |