मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में ठगों ने पुलिस बनकर दिया झांसा, बेटे के मोह में मजदूर हो गया ठगी का शिकार - Shivpuri fake police fraud - SHIVPURI FAKE POLICE FRAUD

शिवपुरी में ठगों ने पुलिस वाला बनकर मजदूर से 30 हजार रु ठग लिए. बेटे को हत्या के आरोप में छोड़ने के बदले ठग ने 1 लाख रु की मांग की. उसकी बातों में आकर व्यक्ति ने 30 हजार रु उसे ट्रांसफर भी कर दिए. बाद में सच्चाई सामने आने पर उसने ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

SHIVPURI LABORER 30 THOUSAND SCAM
शिवपुरी में मजदुर से 30 हजार की ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 2:16 PM IST

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ठगी का शिकार हो गया. ठगों ने उसे फोन करके कहा कि उसके बेटे को गिरफ्तार किया जा रहा है. ठग ने हत्या के आरोप में गिरफ्तारी होने की बात कहते हुए उसे उसकी रिहाई के बदले 1 लाख रु मांगे. ठग की बातों में आकर मजदूर ने 30 हजार रु ट्रांसफर भी कर दिए. बाद में ठगी का खुलासा होने के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.

ठगी का शिकार इकबाल खान अपनी व्यथा सुनाते हुए (ETV Bharat)

बेटे को गिरफ्तारी से बचाने के लिए मांगे पैसे

शिवपुरी के कोलारस निवासी इकबाल खान शादियों में बैंड बजाने का काम करता है. सोमवार को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि, 'मैं थाने से बोल रहा हूं. मैंने तुम्हारे बेटे गोलू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है और उसे थाने में बंद किया है. अगर तुम अपने बेटे को बचाना चाहते हो तो एक लाख रु दे दो हम उसको छोड़ देंगे'. इकबाल हत्या के आरोप में बेटे की गिरफ्तारी की बात सुनकर डर गया. इकबाल के अनुसार, गिरफ्तारी की बात को सच बनाने के लिए ठग ने उसका बेटा बनाकर किसी लड़के से उसकी बात भी कराई. लड़ने ने फोन पर कहा, पापा मुझे बचा लो. इससे इकबाल को अपने बेटे की गिरफ्तारी का यकीन हो गया.

यह भी पढ़ें:

नौरादेही टाइगर रिजर्व में DFO, कलेक्टर के नाम पर आदिवासियों का खेला शिकार, लाखों हुए पार

पतंजलि योगपीठ के नाम पर शिक्षक से 42 हजार की ठगी, हरिद्वार में ठहरने के लिए पैकेज का झांसा

सच्चाई सामने आने पर दर्ज कराई शिकायत

दोनों के बीच 50 हजार पर बात तय होने के बाद ठग ने इकबाल को पैसा भेजने के लिए एक नंबर दिया. इकबाल ने शिवपुरी निवासी जमील खान और कोलारस निवासी जगदीश शिवहरे से ठग के खाते में 15-15 हजार रु ट्रांसफर करवा दिए. इकबाल के बड़े बेटे एजाज को जब घटना की जानकारी लगी तो वह थाने में जाकर पता किया तो गोलू वहां नहीं था. गोलू एक पेट्रोल पंप पर काम करता था, एजाज ने वहां जाकर देखा तो वह मिल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details