मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में व्यापारी के घर हुई चोरी, चोरों ने 60 मिनट में उड़ाए 50 लाख, जांच जारी - Shivpuri thief stole 50 lakh - SHIVPURI THIEF STOLE 50 LAKH

शिवपुरी के करैरा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने एक व्यापारी के सूने घर से 50 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक घंटे के अंदर इस बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. इस चोरी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

SHIVPURI THIEF STOLE 50 LAKH
शिवपुरी में व्यापारी के घर पर हुई चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 8:44 PM IST

शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर से करीब 50 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. व्यापारी अपने परिवार के साथ शनिवार की रात होटल पर खाना खाने गया हुआ था. इस बीच करीब एक घंटे में चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. सूचना के बाद रात में ही करैरा पुलिस ने मौका मुआयना कर पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं रविवार को करैरा-पिछोर एसडीओपी और एसपी ने व्यापारी के घर पहुंचकर मौका मुआयना किया.

शिवपुरी में व्यापारी के घर हुई चोरी (ETV Bharat)

सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना

करैरा कस्बे के कॉलेज रोड के पास रहने वाले विकास नगरिया (गुप्ता) ने बताया कि 'उनका अप्लाइंसेस का व्यापार है. उनकी फर्नीचर, कूलर, फ्रिज, टीवी और घरेलू उपकरणों की दुकान नीचे है. वह अपने परिवार के साथ दुकान के ऊपर निवास करते हैं. शनिवार को वह अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ रात्रि 9 बजे होटल हवेली में खाना खाने गए थे. तभी चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.'

परिवार वाले होटल गए थे खाना खाने

विकास ने बताया कि वह एक घंटे के भीतर होटल से खाना खाकर अपने परिवार के साथ वापस घर लौट आये थे. जहां उन्होंने देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ था. अलमारी में रखे 15 लाख 35 हजार रुपए और करीब 35 लाख रुपए के जेबरात चोरी हो चुके थे. उसके छोटे भाई आकाश की जनवरी में शादी होनी है. शादी के लिए जेबरात बनवाये थे. कुछ जेबरात उसकी पत्नी के भी रखे थे, जिन्हे चोर चुरा कर ले गए.

यहां पढ़ें...

राजगढ़ का इंटेलिजेंट चोर, चोरी के लिए लगाता था नई-नई तरकीबें , पुलिस भी हैरान

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के घर में चोरी, शहर में मचा हड़कंप, जांच में जुटी सांइटिफिक टीम

एक घंटे के भीतर इस वारदात को चोरों ने दिया अंजाम

बता दें कि जिस घर में चोरी हुई उस घर के पड़ोस में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. माना जा रहा है कि चोर इसी मकान के जरिए व्यापारी के घर घुसे होंगे. जहां उन्होंने घर की खिड़की के जरिए मकान में प्रवेश कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. लाखों की चोरी के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस पूरे मामले में शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि "जल्द से जल्द चोरी करने वाले चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details