मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खूनी शुक्रवार: शादी की खुशिया मातम के बदलीं, अलग-अलग सड़क हादसों में 4 की मौत - shivpuri road accident - SHIVPURI ROAD ACCIDENT

मध्य प्रदेश के 2 जिलों में हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है. शिवपुरी जिले में बहन की शादी का कार्ड देने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बड़वानी जिले में तेज रफ्तार डंपर का कहर देखने को मिला. अनियंत्रित डंपर ने 3 बालिकाओं को पीछे से कुचला, जिससे 2 की मौके पर ही मौत. वहीं, तीसरी लड़की की हालत चिंताजनक है.

SHIVPURI ROAD ACCIDENT
बड़वानी और शिवपुरी में रफ्तार का कहर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:45 PM IST

बड़वानी में तेज रफ्तार डंपर ने 3 लड़कियों को कुचला (ETV Bharat)

शिवपुरी/बड़वानी।मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. शिवपुरी जिले के कोलारस थानांतर्गत गुना शिवपुरी फोर लाइन हाईवे स्थित गांधी पैट्रोल पंप के सामने एक बाइक पर सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर तेज रफ्तार डंपर ने 3 बच्च्यों को रौंदा, जिसमे 2 बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

शादी का कार्ड देने जा रहे थे बाइक सवार

शिवपुरी जिले के देहात थानांतर्गत सीर बांसखेड़ी निवासी दयाराम की बेटी की शादी का कार्ड दयाराम का बेटा सुरेंद्र आदिवासी (22) अपने मौसेरे भाई उमेश (22) के साथ बाइक पर सवार होकर बड़ी बहन की ससुराल मानपुर देने जा रहा था. इस दौरान जब दोनों गांधी पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई.

बड़वानी में अनियंत्रित डंपर ने 3 बालिकाओं को रौंदा

बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम अजराड़ा में हनुमान मंदिर के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया. पैदल चलकर जा रही तीन बालिकाओं को गिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से रौंद दिया. घटना में दो बालिकाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल हो गई. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बालिकाओं की मौत से नाराज लोगों ने रोड को दोनों तरफ जाम कर दिया.

यहां पढ़ें...

ब्लैक मंडे: मध्य प्रदेश में हुए अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

इंदौर में ट्रक ने युवक को कुचला, घंटों सड़क पर पड़े शव को कुत्ते नोचते रहे

आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर रोड पर लगा जाम को खुलवाया. करीब दो घंटे बाद डंफर को क्रेन व जेसीबी मशीन से सीधा कर दोनों तरफ से आवागमन शुरू कराया गया. फिलहाल परिजन ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details