शिवपुरी/बड़वानी।मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. शिवपुरी जिले के कोलारस थानांतर्गत गुना शिवपुरी फोर लाइन हाईवे स्थित गांधी पैट्रोल पंप के सामने एक बाइक पर सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर तेज रफ्तार डंपर ने 3 बच्च्यों को रौंदा, जिसमे 2 बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
शादी का कार्ड देने जा रहे थे बाइक सवार
शिवपुरी जिले के देहात थानांतर्गत सीर बांसखेड़ी निवासी दयाराम की बेटी की शादी का कार्ड दयाराम का बेटा सुरेंद्र आदिवासी (22) अपने मौसेरे भाई उमेश (22) के साथ बाइक पर सवार होकर बड़ी बहन की ससुराल मानपुर देने जा रहा था. इस दौरान जब दोनों गांधी पैट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई.
बड़वानी में अनियंत्रित डंपर ने 3 बालिकाओं को रौंदा
बड़वानी जिले के पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम अजराड़ा में हनुमान मंदिर के सामने एक दर्दनाक हादसा हो गया. पैदल चलकर जा रही तीन बालिकाओं को गिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से रौंद दिया. घटना में दो बालिकाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल हो गई. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया. घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बालिकाओं की मौत से नाराज लोगों ने रोड को दोनों तरफ जाम कर दिया.