शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक अनोखे रंग का सांप देखने को मिला है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. दरअसल, सोन चिरैया होटल के पीछे एक कॉलोनी में ये हरे रंग का सांप देखा गया. जिसे देखकर कॉलोनी के लोग घबरा गए. इसकी सूचना लोगों ने नरवर के रहने वाले सर्पमित्र सलमान पठान को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया.
विलुप्त होने की कगार पर है ये प्रजाति
बता दें कि हरे रंग का सांप देख यहां के रहवासी हैरत में पड़ गए. लोगों का कहना था कि अब तक उनके द्वारा भूरे और काले रंग के सांप देखे गए थे, लेकिन हरे रंग का सांप प्रत्यक्ष रूप से पहली बार देखने को मिला है. इसलिए उन्हें यह भी पता नहीं है कि सांप कितना जहरीला हो सकता है. रेस्क्यू करने पहुंचे सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि यह भारत का ग्रीन कील बैक सांप है, जो भारत में कुछ जगह पर ही पाया जाता है. इंसानों द्वारा मारे जाने की वजह से इस सांप की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है.