शिवपुरी: पिछोर थाना क्षेत्र के रन्नौद रोड पर अज्ञात लोगों द्वारा महारानी अवंति बाई लोधी की मूर्ति स्थापित कर दी गई. यह प्रतिमा रातोंरात बस स्टैंड के पास के चबूतरे पर स्थापित कर दी गई. सुबह ग्रामीण प्रतिमा देख आश्चर्यचकित हो गए. स्थानीय महिलाओं ने वहां जल तक चढ़ाना शुरू कर दिया. पिछले कुछ दिनों के अन्दर ही शिवपुरी में इस तरह सार्वजनिक जगह पर रातोंरात मूर्ति लगाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है.
बस स्टैंड के पास रातोंरात स्थापित हुई मूर्ति
मामला रन्नौद रोड पर 10 किलोमीटर दूर स्थित सेमरी कस्बे के बस स्टैंड का है. यहां पर स्थित एक चबूतरे पर शनिवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक मूर्ति स्थापित कर दी. यह प्रतिमा वीरांगना महारानी अवंती बाई की है. सुबह जब आसपास के लोग बस स्टैंड की तरफ गए तो, प्रतिमा देख आश्चर्यचकित हो गए. स्थानीय महिलाएं मूर्ति के सामने जल भी चढ़ाने लगी. बता दें कि, जिले में पिछले दिनों रातोंरात मूर्ति लगाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. कुछ दिन पहले खनियाधाना थाना क्षेत्र में ऐसे 3 मामले सामने आए थे. जहां 2 महापुरुषों सहित भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी. इसके अलावा पिछोर में एक महीना पहले महाराज दक्ष प्रजापति की प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें: |