शिवपुरी:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बुधवार को बदरवास में स्थापित की गई जैकेट फैक्ट्री पर पहुंची. उन्होंने वहां पर सिलाई सीख रही महिलाओं से बातचीत की और उनके हाथ से बनी जैकेट भी खरीदीं. इस दौरान महिलाओं से चर्चा करते हुए उनका कहना था कि, ''आपके डिजाइन बहुत ही सुंदर हैं. जब मैं अगली बार आऊंगी तो आप मुझे और भी नए डिजाइन दिखाएंगी, ताकि आप और हम सब मिलकर आपके डिजाइन को और आगे ले जा सकें.''
पति सिंधिया के लिए खरीदी जैकेट
समूह की महिलाओं से प्रियदर्शिनी राजे का कहना था कि, ''मेरा भी एक छोटा सा कारखाना है, परंतु आप जिन मशीनों पर सिलाई सीख रही हैं न, ऐसी मशीन वहां भी नहीं हैं. मैं यह देखकर अभिभूत हूं कि आपके यहां पर तो बटन तक मशीन से लगाए जा रहे हैं.'' उन्होंने इस दौरान महिलाओं से 8 जैकेट भी खरीदीं. जिसमें एक जैकेट खुद के लिए, एक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए तथा 6 जैकेट उनके स्टाफ के लिए थीं.