शिवपुरी:कोलारस थाना अंतर्गत ग्राम देहरदा गणेश में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने दबिश देकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 हजार नगद बरामद किया है. साथ ही मौके पर खड़ी 10 लग्जरी कार और 11 बाइकों को जब्त किया है. वहीं पुलिस को देखकर करीब 70 जुआरी जुए के 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम सहित शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,
जुएं के फड़ में पुलिस ने मारा छापा
ग्राम देहरदा गणेश में चोरी छिपे बड़े पैमाने में जुए का फड़ संचालित हो रहा था. इस फड़ पर जिले सहित जिले के बाहर के लोग भी जुआ खेलने के लिए आते थे. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीओपी विजय यादव से की. एसडीओपी ने तेंदुआ थाना पुलिस के साथ शनिवार को जुए के फड़ पर दबिश दी. पुलिस ने मौक से 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं करीब 70 जुआरी फड़ से रकम उठाकर भाग गए. गिरफ्तार जुआरियों के पास से पुलिस ने 17000 नकद बरामद किए.