शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां आरोपी ने महिला को शादी का झांसा देकर 2 सालों तक लिव-इन में रहा. इस दौरान महिला गर्भवती हो गई, उसने एक बच्ची को जन्म दिया. हालांकि जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी एसटी और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
आरोप है कि टीला निवासी अरुण भार्गव ने एक महिला को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसाया. जिसके बाद दोनों लिव इन में रहने लगे. आरोपी ने टीला और शिवपुरी में लगभग 2 सालों तक महिला को रखा और उसके साथ यौन संबंध बनाया. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया. लेकिन जब महिला ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया.