शिवपुरी। जिले की कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले बुकी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख रुपये की कीमत का मोबाइल व 1 लाख 70 हजार रुपए बरामद किया है. बरामद मोबाइल से करोड़ों के ट्रांजेक्शन मिले हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के साथ उसके दो सहयोगियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज
कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि ''रविवार की रात पुलिस ने सूचना के बाद एक युवक को फतेहपुर क्षेत्र की शराब की दुकान से पकड़ा था. आरोपी मोबाइल के जरिए राजस्थान व चेन्नई के बीच खेले जा रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगवा रहा था. आरोपी का नाम मनोज है जो कि नबाव साहब रोड प्रज्ञा बाल मंदिर हाईस्कूल के पास का रहने वाला है. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी मनोज धाकड़ ने अपने दो सहयोगियों के नाम भी बताए हैं. दोनों साथियों के नाम मोहित उर्फ मोनू वैष्णव और फरीद है. पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध किया है. पकड़े गए आरोपी की तलाश पुलिस काफी पहले से कर रही थी.''