शिवपुरी।नगर पालिका द्वारा शुक्रवार को शहर विभिन्न वार्ड की सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए शहर की 13 जगहों पर सड़कों की कोर कटिंग की गई. इस दौरान वार्ड क्रमांक 27 में विष्णु मंदिर के पीछे डाली जा रही सीसी रोड की कोर कटिंग के दौरान विवाद हो गया. महिला पार्षद पार्षद सुमन बाथम ने सीएमओ पर धक्कामुक्की करने और गालीगलौच करने के आरोप लगाए हैं. विवाद बढ़ा तो नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित तमाम पार्षद, नपा का अमला और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
सड़क की कोर कटिंग को लेकर गहराया विवाद
मामले के अनुसार नपा की टीम वार्ड 27 में कोर कटिंग के लिए पहुंची. इस पर पार्षद पति राजू बाथम और पार्षद सुमन बाथम भी वहां पहुंच गए. उन्होंने कोर कटिंग करने से मना किया. उनका कहना था कि जब सड़क पूरी बन जाए, उसके बाद ही कोर कटिंग की जाए. अभी कोर कटिंग की तो ठेकेदार काम छोड़ देगा. सड़क बनने के 28 दिन बाद कोर कटिंग होना चाहिए. जब टीम को कटिंग नहीं करने दी तो सीएमओ डा.केशव सगर और पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और प्रकरण दर्ज कराने की बात कही तो विवाद और बढ़ गया. इसके बाद नपाध्यक्ष गायत्री शमां भी मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक थाने में विवाद चलता रहा और कई लोग सुलह का प्रयास करते रहे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विवाद को लेकर पार्षद, नगरपालिका अध्यक्ष व सीएमओ के अपने तर्क
मैंने सीएमओ से निवेदन किया कि काम पूरा होने के बाद कोर कटिंग करा लेना. इसके बाद उन्होंने गालीगलौच शुरू कर दी. कहा कि ज्यादा बोलोगे तो पति-पत्नी के नाम एफआईआर करा देंगे. अलाव के लिए लकड़ी मांगने पर भी अभद्रता की थी.