शिवपुरी : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर बुधवार-गुरुवार रात दो बजे अचानक जिला अस्पताल पहुंच गए. यहां उन्होंने रात में ही अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया. देर रात मंत्री को निरीक्षण करते देख मौजूद अधिकारी-कर्मचारी सन्न रह गए. आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों को मंत्री के अस्पताल में पहुंचने की सूचना दी गई जिसके बाद एक के बाद अस्पताल प्रबंधन से लेकर जिले के कई अधिकारी अस्प्ताल पहुंचने लगे.
गंदगी देखकर भड़के मंत्री, वाइपर से की सफाई
अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल के टॉयलेट और उसके बाहर भयानक गंदगी देख मंत्री आगबबूला हो गए और रात में ही सफाई एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने वाइपर उठाया और खुद अस्पताल की टॉयलेट के बाहर सफाई करने लगे. वे तकरीबन 2 घंटे जिला अस्पताल में ही रुके रहे और सुबह 4 बजे जिला अस्पताल से रवाना हुए.
देर रात अधिकारियों की लगाई क्लास
जानकारी के मुताबिक प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के देर रात जिला अस्पताल पहुंचने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मंत्री के जिला अस्पताल में आने की खबर मिलते ही सिविल सर्जन बीएल यादव से लेकर एसडीएम उमेश कौरव, एडिशनल एसपी संजीव मुले, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी भी अस्पताल पहुंच गए. यहां प्रभारी मंत्री ने हाथ में लाठी लिए कुछ लोगों को खड़ा देखा तो उन्हें बताया गया कि ये सिक्योरिटी गार्ड हैं. इस पर उन्होंने बिना यूनिफॉर्म के गार्ड्स रखने पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई.