इंदौर: डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गृहमंत्री के बयान और मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस प्रदेश भर में भाजपा के खिलाफ जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान चलाने जा रही है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस अभियान का आगाज राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अंबेडकर जन्मस्थली महू से करेंगे.
अभियान के तहत हर जिले में लगाई जाएगी चौपाल
दरअसल कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर बयान के जरिए अब पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई है. दरअसल कांग्रेस भाजपा के खिलाफ संविधान विरोधी अभियान और डॉक्टर अंबेडकर के मुद्दे को देश भर में प्रचारित करने जा रही है. इस अभियान के तहत हर जिले में चौपाल लगाई जाएगी और महात्मा गांधी और अंबेडकर के व्यक्तित्व पर चर्चा की जाएगी.
- मध्य प्रदेश में '4 के' की सरकार, मैं बिना सबूत के नहीं बोलता, जीतू पटवारी का बड़ा बयान
- जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की हत्या की जताई आशंका, कहा-गिरफ्तार कर सुरक्षा दे सरकार
इतना ही नहीं कांग्रेस अब विभिन्न जिलों ब्लॉक और पंचायत की हर चौपाल पर बताने जा रही है कि 17 दिसंबर को संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कैसी टिप्पणी की थी. साथ ही कांग्रेस आम जनता के बीच उन मुद्दों को उठाने जा रही है जिन्हें वह लोकसभा में लगातार उठाती आई है.
कांग्रेस 26 जनवरी को महू से करेगी अभियान की शुरुआत
जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान की शुरुआत लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 जनवरी को इंदौर के महू पहुंच कर करेंगे. इसको लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्तर पर बैठकें की जा रही हैं. मंगलवार को इंदौर में इसी अभियान के क्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के अलावा प्रदेश संगठन के तमाम पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें अभियान को लेकर योजना और रणनीति तय की जाएगी.