मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके में तेंदुए की एंट्री, झाड़ियों में शिकार की तलाश में घूमते दिखा वन्यजीव - Leopard Movement in Shivpuri - LEOPARD MOVEMENT IN SHIVPURI

शिवपुरी के नोनकोल्हु की पुलिया के पास झाड़ियों में एक तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया. वहां से गुजर रहे एक युवक ने तेंदुए को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. तेंदुए के मूवमेंट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

LEOPARD MOVEMENT IN SHIVPURI
रिहायशी इलाके में तेंदुए की एंट्री (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 12:14 PM IST

शिवपुरी:शिकार की तलाश में शनिवार को तेंदुए ने रिहायशी इलाके में एंट्री मार दी. यह नजारा तेंदुआ कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में सड़क किनारे झाड़ियों में तेंदुआ शिकार की तलाश बैठा हुआ देखा जा रहा है. इधर शहरी क्षेत्र में तेंदुए की आमद से रहवासियों में दहशत का माहौल है. ज्ञात हो पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के रहवासी हवाई पट्टी क्षेत्र से लेकर करबला तक सुबह और शाम को सैकड़ों लोग टहलने निकलते हैं. इस सड़क पर आर्मी-पुलिस की भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी दौड़ लगाने अल सुबह और देर शाम जाते हैं. सभी को नोनकोल्हु की पुलिया से होकर गुजरना पड़ता हैं. इसके चलते क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल व्यापत है.

झाड़ियों में दिखाई दिया तेंदुआ (ETV Bharat)

झाड़ियों में घूमता दिखा तेंदुआ
देहात थाना क्षेत्र के शिवपुरी के रहने वाले तबीब खान शुक्रवार की शाम अपने परिवार के साथ टहलने निकले थे. तभी उन्हें नोनकोल्हु की पुलिया के पास झाड़ियों में एक तेंदुआ दिखाई दिया था. तबीब ने अपने मोबाइल के कैमरे में तेंदुए का वीडियो बना लिया. तबीब खान ने बताया कि, ''वह वीडियो बनाने के 30 मिनिट बाद लौट कर आये थे. उस वक्त भी तेंदुआ सड़क किनारे झाड़ियों में घूमता हुआ दिखाई दिया था.'' वन विभाग का कहना है कि, ''तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.''

Also Read:

सागर के इस क्षेत्र में लोग दिन में भी जाने से डर रहे, तेंदुए के हमला करने के खतरे से दहशत में लोग

बुरहानपुर में तेंदुए में मिला था खतरनाक वायरस, हालत देख चौंक गए डॉक्टर्स, ऐसे बचाई जान

पाथाखेड़ा की कोयला खदान के आसपास तेंदुओं का मूवमेंट, दहशत के साय में जी रहे ग्रामीण, वन विभाग का अलर्ट

मृत मवेशियों को खाने आते हैं तेंदुए
क्षेत्रीय लोगों की मानें तो नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा शहर में मरने वाले मवेशियों को नोनकोल्हु की पुलिया पर फेंक दिया जाता है. जिससे तेंदुओं को आसानी से अपनी भूख मिटाने के लिए मृत शिकार मिल जाता है. यही वजह है कि अब तेंदुए शहरी क्षेत्र नोनकोल्हु की पुलिया पर दिखाई देने लगे हैं. कुछ समय पहले इसी जगह एक तेंदुआ फेंकी गई मृत भैंस को खाते कैमरे में कैद हुआ था. उस वक्त तेंदुए का वीडियो रशीद खान के द्वारा बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details