मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग के ऑफिस पर ताला लगाते ही धमाके से गिरी बिल्डिंग, शॉक में स्टाफ

शिवपुरी के कोलारस में शिक्षा विभाग की ब्लॉक दफ्तर की जर्जर बिल्डिंग अचानकर गिर गई. इसमें कोई घायल नहीं हुआ.

SHIVPURI KOLARAS BEO OFFICE
ऑफिस बंद होते ही भरभरा कर गिरी जर्जर बिल्डिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 2:30 PM IST

शिवपुरी।जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगतपुत स्थित ब्लॉक शिक्षा विभाग की बिल्डिंग भरभरा कर गई. हादसे का सुखद पहलू यह रहा कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई. ब्लॉक शिक्षा केंद्र कोलारस के भवन के दो कमरे बुधवार की शाम ऑफिस बंद होने के बाद गिर गए. ऐसे में अगर यह घटना ऑफिस के समय होती तो कर्मचारी भी चपेट में आकर घायल हो सकते थे. बताया गया है ब्लॉक शिक्षा केंद्र का ऑफिस वर्षों पुराना है, जो जर्जर हाल में था.

इस साल ज्यादा बारिश होने से जर्जर भवनों की हालत खराब

क्षेत्र में हुई इस बार अच्छी बरसात के चलते भवन में नमी बैठ गई. इसके चलते भवन का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. बता दें कि बीईओ ऑफिस के समीप माध्यमिक विद्यालय एवं छात्रावास संचालित हैं. इस बिल्डिंग के आसपास छात्रवास के बच्चे खेलते रहते हैं. इस पूरे मामले कोलारस के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राहुल भार्गव का कहना है "भवन वर्षों पुराना था. भवन का एक हॉल और एक कमरा गिर गया है. जिसमें रखी सामग्री और दस्तावेज सुरक्षित हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

बच्चों के ऊपर मंडराती मौत, जर्जर स्कूल भवन में बैठने को मजबूर छात्र

सरकारी स्कूल का गिरा जर्जर पिलर, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे

जिले में कई स्कूल भवन जर्जर हालत में

गौरतलब है कि शिवपुरी जिले में कई स्कूलों के भवन जर्जर हालत में हैं. कई आंगनवाड़ी केंद्र भी खस्ता हालत में हैं. कुछ स्कूलों में भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि किसी के घायल होने या हताहत नहीं होने से प्रशासन भी ऐसे मामलों को गंभीरता से नहीं लेता. जनप्रतिनिधि भी इन जर्जर भवनों का मामला उठाते रहते हैं. संबंधित शिक्षा अधिकारी भी जर्जर स्कूल भवनों की रिपोर्ट शासन को भेजते हैं लेकिन सारी कार्रवाई कागजी ही रहती है. कार्रवाई कुछ नहीं होती.

Last Updated : Oct 10, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details