मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंध नदी के तेज बहाव में फंसीं 11 जाने, रातभर नहीं सोए सिंधिया, सुबह रेस्क्यू तक प्रशासन से लेते रहे अपडेट - 11 Rescued from Sindh Flood - 11 RESCUED FROM SINDH FLOOD

कोलारस में सिंध नदी के अचानक बढ़े जलस्तर और तेज बहाव की वजह से 11 लोग नदी के बहाव में फंस गए. इस घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगी उन्होंने तत्काल मौके पर प्रशासन की टीमों को मदद के लिए भेजा लेकिन बहाव इतना तेज था कि लोगों को टापू से निकालना मुश्किल था. ऐसे में सिंधिया पूरी रात नहीं सोए और प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमों से अपडेट लेते रहे.

JYOTIRADITYA SCINDIA ON SINDH FLOOD
सुबह रेस्क्यू तक प्रशासन से अपडेट लेते रहे सिंधिया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 2:19 PM IST

शिवपुरी : एसडीआरएफ के मुताबिक लोगों के सिंध नदी के बीच फंसे होने की खबर लगते ही टीम किनारे पर पहुंच गई और फंसे हुए लोगों से संपर्क किया. लेकिन सिंध का बहाव बेहद तेज था जिस वजह से नांव से रेस्क्यू करना असंभव था. इस दौरान सिंधिया एसडीआरएफ से अपडेट लेते रहे. एसडीआरएफ ने बताया कि फंसे लोगों को पानी का बहाव कम होने पर ही रेस्क्यू किया जा सकता है, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इस बीच केंद्रीय मंत्री सिंधिना ने कहा अगर पानी का बहाव कम नहीं होता तो फंसे हुए लोगों को हेलिकॉप्टर से निकाला जाए.

चरवाहे से फोन पर बात करते सिंधिया (Etv Bharat)

सुबह तक सभी को किया गया रेस्क्यू

एसडीआरएफ की टीम मोर्चा संभाली रही और पानी का बहाव कम होने लगा, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू हो सका. देर रात एक महिला और दो पुरुषों को रेस्क्यू किया गया. वहीं सुबह 6.30 बजे तक बाकी 8 लोगों को बचाया गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया तबतक नहीं सोए जबतक आखिरी व्यक्ति को नहीं बचा लिया गया.

रेस्क्यू किए गए लोग और एसडीआरएफ की टीम (Etv Bharat)

सिंधिया ने चरवाहे से फोन पर की बातचीत

सुरक्षित निकाले जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ में अकेले फंसे चरवाहे से फोन पर बात की. केंद्रीय मंत्री ने उसका हाल लिया और फिर कहा मैं हूं ना , कुछ नहीं होने दूंगा. इसके बाद चरवाहे के मवेशियों की जानकारी ली कि वे बचे या नहीं. चरवाहे ने बताया कि मवेशियों को भी बचा लिया गया लेकिन उसे रात में मौत का डर सताने लगा था.

Read more -

आदिवासी के लिए देवदूत बने ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीमारी से जूझ रहे युवक की ऐसे की मदद


दो अलग-अलग स्थानों पर फंसे थे लोग

गौरतलब है कि कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता में गुरुवार रात सिंध नदी उफान पर आ गई. जिससे पुल के पास कुल 11 लोग रपटा पार करते समय सिंध के तेज बहाव में फंस गए. इनमें एक महिला भी शामिल थी. पुल के दोनों और चेतावनी के बावजूद भी ये लोग पुल पार कर रहे थे. जिन लोगों का रेस्क्यू किया गया उनमें तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details