शिवपुरी: करैरा थाना क्षेत्र के एक कुएं में मिले युवक के शव मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोप है कि युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी व उसके साले के साथ मिलकर की थी. युवक को महज इसलिए मौत के घाट उतारा गया क्योंकि वह अपनी पत्नी के अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.
सामने आई चौंकाने वाली कहानी
दरअसल, 9 अक्टूबर को ग्राम समोहा में एक युवक का शव मिला था. शव के सिर पर चोट के निशान थे. इसके अलावा उसकी कमर से पत्थर बंधा हुआ था. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की और मृतक के स्वजनों के बयान लिए गए. पुलिस के मुताबिक, बयानों में यह बात सामने आई कि मृतक की पत्नी का एक युवक से अवैध संबंध था. इन बातों को लेकर मृतक व उसकी पत्नी में आए दिन झगड़े होते रहते थे. इसी आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को थाने बुलाकर पूछताछ की.
करैरा टीआई विनोद छावई ने बताया, ''पहले तो दोनों आरोपियों ने पुलिस को भटकाने का प्रयास किया, लेकिन अंत में मृतक की पत्नी टूट गई और उसने स्वीकार कर लिया कि उसका पति अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था. इसी के चलते उसने और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या का षड़यंत्र रचा. इसी क्रम में 6-7 अक्टूबर की दरमियानी रात आरोपी महिला का प्रेमी उसके पति को शराब पार्टी के लिए अपने घर पर ले गया. वहां उसने अपने साले के साथ मिलकर मृतक को ज्यादा शराब पिलाकर बेहोश कर दिया. जब वह बेहोश हो गया तो उसके सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव पर पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने तीनों आरेापियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.''