शिवपुरी: शिवपुरी जिले रन्नौद थाना क्षेत्र स्थित सेसई में बुधवार को एक महिला की मौत हो गई. परिजन एवं रिश्तेदार शव को दफनाने के लिए रन्नौद के कब्रिस्तान पहुंचे. जहां लोग खड़े थे, वहीं पास में बरगद के पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था. लोग शव दफनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे कि अचानक मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला बोल दिया. इससे लोगों को शव को छोड़कर भागना पड़ा. काफी देर बाद जब मधुमक्खियां शांत हो गईं तो लोग सुरक्षा उपायों के साथ पहुंचे और शव दफनाया.
शिवपुरी के कब्रिस्तान में गड्ढा खोदते ही मची भगदड़, शव छोड़ जान बचाकर भागे लोग - SHIVPURI KABRISTAN BEE ATTACK
शिवपुरी जिले के रन्नौद में कब्रिस्तान में मधुमक्खियों के हमले में 50 से अधिक लोग जख्मी.
![शिवपुरी के कब्रिस्तान में गड्ढा खोदते ही मची भगदड़, शव छोड़ जान बचाकर भागे लोग Shivpuri kabristan bee attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-02-2025/1200-675-23485542-thumbnail-16x9-sv-aspera.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 6, 2025, 2:08 PM IST
इस घटना में मधुमक्खियों का डंक लगने से 50 से अधिक लोग जख्मी हो गए. मृतका के पुत्र को सबसे अधिक डंक लगे. उसे अस्पताल ले जाया गया. अब उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. मामले के अनुसार वार्ड 14 सेसई निवासी महिला की 65 साल की उम्र में बुधवार को मौत हो गई. सेसई से महिला के शव को दफनाने के लिए रन्नौद के कब्रिस्तान में लाया गया. यहां जनाजे की नमाज अदा करने के बाद शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. इसी दौरान वहां मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया. लोगों ने जैसे-तैसे मौके से बचकर खुद को सुरक्षित किया. लेकिन कई लोग मधुमक्खियों के हमले के शिकार हो गए.
- ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रोग्राम में मधुमक्खियों का हमला, बाल बाल बचे मंत्री, सुरक्षाकर्मी घायल
- शिवपुरी के SBI बैंक में ग्राहकों पर मधुमक्खियों का हमला, मची अफरा-तफरी
नगर पालिका प्रशासन पर जताया रोष
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन को काफी समय से बताया जा रहा है कि यहां मधुमक्खियों के कारण काफी परेशानी होती है. इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मृतका का बेटा दिलशाद बहुत बुरी तरह से घायल हुआ. वह दर्द के कारण तड़प रहा था. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के बाद उसे राहत मिली. इस हमले में घायल होने वालों में मोहम्मद तैय्यब, सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक सैय्यद फजल अहमद, हाफिज नसीर, शाकिर अली, आसिफ अली, सैयद इलू, वाहिद खान, गुरपेंद्र सरदार, हसीन शिवानी, फरहान काजी, रमजान पठान, अशफाक शेख, जब्बार अली, जाहिद हसन आदि हैं.