शिवपुरी:मध्य प्रदेश में अतिवृष्टि ने राज्य के कई इलाकों को बुरी तरह से प्रभावित किया है. इसमें ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में भी भारी बारिश का प्रभाव देखा जा रहा है. स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से फ़ोन पर बात की और प्रदेश की स्थिति के बारे में जाना. इसी के साथ उन्होंने ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में चल रहे रेस्क्यू कार्यों की भी जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया.
सिंधिया ने अधिकारियों के साथ ली बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ बातचीत के बाद सिंधिया ने ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी और गुना के कलेक्टर के साथ वर्चुअल बैठक की और स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने क्षेत्र में हुई हानि, व्यक्ति, पशु और फसल हानि की भी जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि हर पीड़ित को राहत राशि मिलनी चाहिए. उन्होंने स्थिति बेहतर होने के बाद फसलों के सर्वे का भी निर्देश दिया.
Also Read: |