शिवपुरी।हाईप्रोफाइल सीट गुना-शिवपुरी लोकसभा में सिंधिया को हराने के लिए कांग्रेस कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती. कोलारस विधानसभा में एक दर्जन से अधिक गांव में कांग्रेस नेताओं ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. रन्नौद में कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को वोट करने की अपील की. उन्होंने सिंधिया परिवार पर जमकर निशाना साधा.
'केपी यादव का कटवा दिया टिकट'
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि"ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया था. 2004 से लेकर 2019 तक चुनाव लड़ाया. जब सिंधिया 2019 का चुनाव हारे तो उम्मीद नहीं थी कि सिंधिया एक साल बाद पलट जाएंगे. इतना ही नहीं किसी को ये भी उम्मीद नहीं थी कि जीतने वाले केपी यादव का ही टिकट कटवा देंगे और खुद का टिकट करवा लेंगे."
सिंधिया परिवार के प्रचार को बताया नौटंकी
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सिंधिया परिवार के सदस्यों के प्रचार प्रसार को नौटंकी बताते हुए कहा कि"कोई ट्रैक्टर चला रहा है तो कोई एक दिन कैरम खेल रहा है तो कभी एक दिन कोई पेंटिग कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास एक वीडियो आया है जिसमें वह अपना काम खुद करने को कह रहीं हैं."
परदेसी सांसद होने की वजह से चुनाव हारे सिंधिया
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि "2019 में जनता ने मन में बैठा लिया था कि कोई परदेसी सांसद उन्हें नहीं चाहिए. इसी फेर में सिंधिया चुनाव हारे और अब इसी के चलते कांग्रेस ने क्षेत्रीय नेता राव यादवेंद्र सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है."