शिवपुरी। जिले में रविवार से अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद तेज हवा और बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में खेतों में लहलहा रही धनिया की फसल जमीन पर बिछ गई हैं. किसानों को आशंका है कि उनके खेतों में लहलहा रही फसल में नुकसान हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि रविवार से जिले भर में मौसम में बदलाव के साथ तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश होना शुरू हो गई है. इसी क्रम में सोमवार की अल सुबह भी तेज हवा और बारिश होने से कोलारस क्षेत्र के कई गांवों में किसानों के खेतों में खड़ी धनिया की फसल जमीन पर बिछ गई है.
कई बीघा जमीन में बोई थी फसल
किसानों का कहना है कि ''उन्होंने कई बीघा में हर साल की तरह धनिया की फसल बोई थी. रात में हुई बारिश व तेज हवाओं से फसल बिछ गई है. ऊपर से दिन में आसमान में सूरज नहीं निकलने के कारण परेशानी खड़ी हो गई है.'' किसानों का कहना है कि ''अगर धूप नहीं निकली तो उनकी फसल में नुकसान होना तय है.'' यहां बताना होगा कि कोलारस में किसानों द्वारा सैंकड़ों बीघा जमीन पर धनिया की फसल की गई है.