मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खेत में फसल काटते समय बड़ा हादसा, हार्वेस्टर समेत पूरी फसल जलकर राख, सामने आया वीडियो - harvester and crops catches fire

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 10:46 PM IST

ग्राम बिजरावन में किसान हरनाम लोधी अपने खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की फसल की कटाई करवा रहे थे तभी ये हादसा हो गया.

HARVESTER AND CROPS CATCHES FIRE
खेत में फसल काटते समय बड़ा हादसा

खेत में फसल काटते समय बड़ा हादसा

शिवपुरी. जिले की पिछोर विधानसभा के ग्राम बिजरावन से भीषण अग्नि दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां खेत पर फसल की कटाई के दौरान हार्वेस्टर चलाते समय भीषण आग लग गई. देखते-देखते हार्वेस्टर ने आग पकड़ ली और कुछ ही सेकंड में गेहूं की खड़ी फसल में भी आग लग गई. इस दौरान फसल काट रहे किसान जान बचाकर भागे. हालांकि, तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई.

फायर ब्रिगेड पहुंची पर नहीं बचा सकी फसल

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. काफी समय बाद फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक तीन बीघा से ज्यादा के खेत में मौजूद गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. हालांकि, बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. बताया गया है कि किसान हरनाम लोधी अपने खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की फसल की कटाई करवा रहे थे तभी ये हादसा हो गया.

Read more -

शिवपुरी में अचानक वाहनों में लगने लगी आग, फिर हुआ खुलासा

शिवपुरी में अंतिम यात्रा के दौरान अचानक बजने लगा डीजे, लोग हैरान, जानिए वजह

हार्वेस्टर में हुआ था शॉर्ट सर्किट

प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि खेत में फसल काटते समय हार्वेस्टर में शॉर्ट-सर्किट हुआ था, जिससे पहले फसल में आग भड़की और हार्वेस्टर भी जलने लगा. इसके बाद पूरे खेत में भीषण लपटें उठने लगीं. बताया जा रहा है कि इस घटना से किसान की लाखों रु की फसल जलकर खाक हो गई, साथ ही हार्वेस्टर भी जल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details