शिवपुरी. जिले की पिछोर विधानसभा के ग्राम बिजरावन से भीषण अग्नि दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां खेत पर फसल की कटाई के दौरान हार्वेस्टर चलाते समय भीषण आग लग गई. देखते-देखते हार्वेस्टर ने आग पकड़ ली और कुछ ही सेकंड में गेहूं की खड़ी फसल में भी आग लग गई. इस दौरान फसल काट रहे किसान जान बचाकर भागे. हालांकि, तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई.
फायर ब्रिगेड पहुंची पर नहीं बचा सकी फसल
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. काफी समय बाद फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक तीन बीघा से ज्यादा के खेत में मौजूद गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. हालांकि, बाद में फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. बताया गया है कि किसान हरनाम लोधी अपने खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की फसल की कटाई करवा रहे थे तभी ये हादसा हो गया.
Read more - |