पिछोर (शिवपुरी)।गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोकसभा सीट से भारी मतों से जीतकर सांसद बने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जनता के बीच जाकर आभार व्यक्त कर रहे हैं. पिछोर पहुंचे केंद्रीय मंत्री का जनता ने भव्य स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री ने ओपन जीप में खड़े होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद हज़ारों की संख्या में आई जनता को सम्बोधित किया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा “मैं पिछोर की जनता का आभारी हूं, जहां नौजवान, महिलाओं व किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर मुझे अपना पूरा समर्थन व वोट दिया”.
एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी
सिंधिया ने कहा “देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही प्रधानमंत्री व पार्टी को तीसरी बार लगातार वोट देकर देश की बागडोर दी गई है, मध्यप्रदेश की 29 की पूरी 29 सीटें भाजपा के खाते में डालकर जनता ने यह बात पुनः सिद्ध कर दी कि प्रधानमंत्री मोदी के मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी हैं."इसके साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोला. देश की जनता ने कांग्रेस को 100 के आंकड़े से पहले रोक दिया. साल 2014, 2019 व 2024 की सीटें भी कांग्रेस की जोड़ दें तो भाजपा की अकेली 240 सीटों से कम है.
ये खबरें भी पढ़ें... |