ETV Bharat / state

रायपुर से लोहा लेकर आ रहा था ट्रक, खाई में गिरा, चालक की मौत, ट्रक के उड़े परखच्चे - SHAHDOL TRUCK ACCIDENT

छत्तीसगढ़ के रायपुर से शहडोल आ रहा ट्रक खाई में गिर गया जिसे ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. ट्रक में लोहे की रॉड थी.

SHAHDOL TRUCK ACCIDENT
शहडोल में ट्रक हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 4:16 PM IST

शहडोल: शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पतखई घाट के रास्ते छत्तीसगढ़ से लोहा लेकर एक ट्रक आ रहा था, जो अचानक संतुलन खो बैठा और घाट से नीचे खाई में जा गिरा जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इंजन व चेचिस अलग-अलग हो गये और चालक की मौत हो गई.

घाट से नीचे खाई में गिरा लोहे से भरा ट्रक

पूरा मामला शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट का है, जहां ये बड़ी घटना हुई है. बताया जा रहा है, कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से लोहे की रॉड ट्रक में लोड कर यह ट्रक शहडोल की ओर आ रहा था. तभी शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पर अचानक अनबैलेंस हो गया और 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक की बॉडी और इंजन अलग-अलग हो गये, ट्रक चालक बुरी तरह से फंस गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

उमरिया का था ट्रक चालक

ट्रक चालक के बारे में बताया जा रहा है कि जो ड्राइवर ट्रक चला रहा था, उसका नाम राम प्रकाश त्रिपाठी है. ये उमरिया जिले के इंदवार का रहने वाला था और रायपुर से ट्रक लेकर लौट रहा था तभी यह घटना हुई है.

सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत के मुताबिक "इंजन के नीचे चालक बुरी तरह से फंस गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई, शव को निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की टीम ने मशक्कत किया. रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं, वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, शव निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा."

शहडोल: शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पतखई घाट के रास्ते छत्तीसगढ़ से लोहा लेकर एक ट्रक आ रहा था, जो अचानक संतुलन खो बैठा और घाट से नीचे खाई में जा गिरा जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इंजन व चेचिस अलग-अलग हो गये और चालक की मौत हो गई.

घाट से नीचे खाई में गिरा लोहे से भरा ट्रक

पूरा मामला शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट का है, जहां ये बड़ी घटना हुई है. बताया जा रहा है, कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से लोहे की रॉड ट्रक में लोड कर यह ट्रक शहडोल की ओर आ रहा था. तभी शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पर अचानक अनबैलेंस हो गया और 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक की बॉडी और इंजन अलग-अलग हो गये, ट्रक चालक बुरी तरह से फंस गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

उमरिया का था ट्रक चालक

ट्रक चालक के बारे में बताया जा रहा है कि जो ड्राइवर ट्रक चला रहा था, उसका नाम राम प्रकाश त्रिपाठी है. ये उमरिया जिले के इंदवार का रहने वाला था और रायपुर से ट्रक लेकर लौट रहा था तभी यह घटना हुई है.

सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत के मुताबिक "इंजन के नीचे चालक बुरी तरह से फंस गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई, शव को निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की टीम ने मशक्कत किया. रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं, वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, शव निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.