शहडोल: शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां पतखई घाट के रास्ते छत्तीसगढ़ से लोहा लेकर एक ट्रक आ रहा था, जो अचानक संतुलन खो बैठा और घाट से नीचे खाई में जा गिरा जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए. इंजन व चेचिस अलग-अलग हो गये और चालक की मौत हो गई.
घाट से नीचे खाई में गिरा लोहे से भरा ट्रक
पूरा मामला शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट का है, जहां ये बड़ी घटना हुई है. बताया जा रहा है, कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से लोहे की रॉड ट्रक में लोड कर यह ट्रक शहडोल की ओर आ रहा था. तभी शहडोल के सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पर अचानक अनबैलेंस हो गया और 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक की बॉडी और इंजन अलग-अलग हो गये, ट्रक चालक बुरी तरह से फंस गया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
उमरिया का था ट्रक चालक
ट्रक चालक के बारे में बताया जा रहा है कि जो ड्राइवर ट्रक चला रहा था, उसका नाम राम प्रकाश त्रिपाठी है. ये उमरिया जिले के इंदवार का रहने वाला था और रायपुर से ट्रक लेकर लौट रहा था तभी यह घटना हुई है.
- शहडोल में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता पुत्री के लिए आखिरी साबित हुआ मेला, मां की हालत गंभीर
- सोन नदी में डूबने लगा साथी तो जिगरी दोस्त ने लगा दी जान, दिनभर हुई सर्चिंग
सिंहपुर थाना प्रभारी आरपी रावत के मुताबिक "इंजन के नीचे चालक बुरी तरह से फंस गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई, शव को निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस की टीम ने मशक्कत किया. रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं, वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, शव निकालने के लिए कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा."