मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान नशे में टल्ली दिखा टीचर, बोला 'मैं एमएलए का बाप हूं', फिर हुआ ऐसा एक्शन - Shivpuri school teacher drunk - SHIVPURI SCHOOL TEACHER DRUNK

शिवपुरी में प्राथमिक विद्यालय के एक टीचर ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में घूमता नजर आया. मौके पर जांच टीम पहुंची जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर निलंबन का प्रस्ताव डीईओ को भेजा गया.

SHIVPURI SCHOOL TEACHER DRUNK
स्कूल ड्यूटी के दौरान नशे में टल्ली दिखा शिक्षक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 5:33 PM IST

शिवपुरी: पिछोर विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक का वीडियो सामने आया है. जिसमें आरोप लगाया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल के ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो खनियाधाना विकासखंड के आदिवासी बस्ती, बुधौन राजापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के टीचर बाबू लाल जाटव का है. जिसमें वे शराब के नशे में गांव के बाजार में घूमते नजर आ रहें हैं.

नशे में धूत टीचर के निलंबन का प्रस्ताव डीईओ को भेजा (ETV Bharat)

टीचर ने खुद को छुट्टी पर बताया

नशे की हालात में शनिवार दोपहर टीचर का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया. जिसमें स्कूल नहीं जाने के सवाल पर शिक्षक ने बताया कि वह सीएल ले रखा है यानी की छुट्टी पर है. वीडियों में शिक्षक ये भी कहते नजर आ रहें हैं कि "मैं एमएलए का बाप हूं." वहीं आस पास मौजूद लोग और दुकानदारों ने बताया कि शिक्षक बाबू लाल जाटव हर रोज शराब के नशे में धुत रहता है.

जांच के बाद हुई कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदौरिया और बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी ने स्कूल का निरीक्षण कराया. स्कूल जांच करने पहुंचे बीएसी जगदीश मेहता और उदय सिंह परिहार ने पाया कि स्कूल में 72 बच्चों में से एक भी नहीं थे. वहीं, 3 पदस्थ शिक्षकों में से प्राथमिक शिक्षक फरीद अहमद और नीरज कोली स्कूल में मौजूद थे. जबकि बाबूलाल जाटव को अनुपस्थित पाया गया. बाबूलाल जाटव को कोई आवेदन भी स्कूल में मौजूद नहीं था.

जांच अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की, जिसमें बताया गया कि बाबूलाल जाटव शैक्षणिक कार्य छोड़कर शराब की नशे में घूमता रहता है. जांच के दौरान संबंधित शिक्षक बस स्टैंड में नशे की हालात में घूमता मिला. जिसके बाद अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर बीईओ और बीआरसीसी को प्रस्तुत किया. जिसके बाद शिक्षक पर निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के 47 जिलों में मौसमी आफत, ढेरों शहरों में स्कूल आंगनबाड़ी बंद, रेड ऑरेंज और येलो अलर्ट

रीवा 4 स्कूली बच्चों की मौत से सहमा, मूसलाधार बारिश में स्कूल से सटे मकान की दीवार ढही

डीईओ को भेजा गया निलंबन प्रस्ताव

इस मामले में खनियाधाना बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी ने कहा कि "शिक्षक के वीडियो के मामले में जांच कराई गई है. शिक्षक बिना सूचना स्कूल से गायब पाया गया. इसके बाद इस मामले में निलंबन का प्रस्ताव डीईओ को भेज दिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details