शिवपुरी : कोलारस विधानसभा के बदरवास विकासखंड अंतर्गत कई शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय जर्जर स्थिति में हैं. बारिश के दिनों में इन स्कूलों की दीवारों और छत से पानी टपक रहा है. ऐसे में स्कूल की टपकती छत कभी भी हादसे का कारण बन सकती हैं. शिक्षा विभाग के जिम्मेदार इन स्कूलों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. यही कारण है कि स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों सहित यहां पढ़ने वाले छात्र खौफ के साए में हैं.
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सोमवार को खिरिया प्राथमिक विद्यालय का नया मामला सामने आया है. यहां 30 साल पुराने स्कूल की छत और दीवार से पानी टपक रहा है. स्कूल भवन की इमारत काफी जर्जर हो चुकी है. हालात यह हैं कि स्कूल के तीनों कमरों में बारिश का पानी टपक कर अंदर आ रहा है. ऐसे में न तो शिक्षकों के बैठने के लिए जगह है और न ही बच्चों के बैठने के लिए. शिक्षकों को इस बात का भय सता रहा है कि बारिश के दौरान कहीं कोई हादसा न हो जाए. शिक्षकों का कहना है कि सागर में हुए हादसे के बाद वे और दहशत में हैं.
बैठने को नहीं बची जगह
स्कूल में प्रधानाध्यापक आनंद पाल यादव, सविता चिढ़ार व रवि गोस्वामी, तीन शिक्षक पदस्थ हैं. तीनों का कहना है कि बारिश के कारण स्कूल में पानी टपक रहा है. ऑफिस की कुर्सियां, क्लास रूम सभी जगह पानी भरा हुआ है. ऐसे में यह समझ नहीं आ रहा है कि बच्चों को कहा बैठाएं और खुद कहां बैठें. शिक्षकों का कहना है कि बारिश छत पर पानी भर जाने और लेंटर कमजोर होने के कारण बारिश बंद होने के बाद भी क्लास रूम में घंटों तक बारिश की बूदें गिरती रहती हैं.